होटल क्लार्क में अश्विनी चौबे के खिलाफ नारेबाजी बक्सर: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के नेतृत्व में हो रही बक्सर जिला कार्य समिति की बैठक में हंगामा हो गया. कार्यकर्ता दो गुटों में बंट गए. एक गुट ने अश्विनी चौबे मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिया. बता दें कि ये बैठक 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई थी. अश्विनी चौबे के नेतृत्व में ही ये बैठक चल रही थी.
ये भी पढ़ें- New Parliament House: 'पीएम मोदी कौन होते हैं उद्घाटन करने वाले', बोले ललन सिंह- इतिहास बदलना चाहती है BJP
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का विरोध: शहर के होटल वैष्णवी क्लार्क में बीजेपी जिला कार्यसमिति की बैठक में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के सामने ही कार्यकर्ताओं ने अश्विनी कुमार चौबे मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे, जिसके बाद बैठक में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में पार्टी के नेताओं ने विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को पकड़कर बैठक से बाहर किया. उसके बाद बैठक सुचारू रूप से शुरू हो सकी.
वीडियो में क्या है? : वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मंच पर अश्विनी चौबे समेत जिले के सभी पदाधिकारी बैठे हुए हैं. इसी बीच सफेद शर्ट पहने हुए एक युवक अश्विनी चौबे के सामने नारेबाजी करने लगता है. उसकी नारेबाजी को देखते हुए दूसरे नेता अश्विनी चौबे के समर्थन में नारेबाजी करने लगते हैं. अचनाक ये नजारा देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. कुछ कार्यकर्ता पीछे से विरोध कर रहे युवक के पास पहुंचते हैं और उसे धक्के देकर बाहर निकाल दिया जाता है.
दो गुट में बंटी बीजेपी: दरअसल, बक्सर जिले में लंबे समय से पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. फेसबुक से लेकर जमीन स्तर पर विरोध कर रहे हैं, यही कारण है कि बीजेपी का एक गुट केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के नेतृत्व में होटल वैष्णवी क्लॉक में बैठक कर रहा है तो दूसरा गुट शहर के ही बगीचा उत्सव हॉल में बैठक कर अश्विनी कुमार चौबे का विरोध कर रहा है.
बक्सर जिलाध्यक्ष की सफाई: केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के सामने ही कार्यकर्ताओं द्वारा अश्विनी कुमार चौबे मुर्दाबाद के नारे लगाए जाने के बाद बीजेपी के जिला अध्यक्ष भोला सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि ''साजिश के तहत यह सब करवाया गया है. हालांकि विरोध करने वाला युवक पार्टी का कार्यकर्ता नहीं है. उस युवक ने क्या कहा हमने नहीं सुना है.''
लोकसभा चुनाव की तैयारियों की बैठक में हंगामा: हंगामे की स्थिति को देखते हुए पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने विरोध कर रहे दूसरे सदस्यों को कमरे से बाहर लेकर गए. हालांकि इस स्थिति को ढंकने के लिए भारत माता जिंदाबाद के नारे लगाए गए. लेकिन जिस तरह से बक्सर में विरोध शुरू हुआ उसको लेकर ऐसा नहीं लगता कि यहां के लोकसभा सीट पर बीजेपी की स्थिति मजबूत होगी. उठ रहे विरोध पर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को सुलझाना होगा.