बेमेतरा:विश्व हिंदू परिषद के बंद के आह्वान पर सोमवार को बिरनपुर में भी बाजार बंद रखे गए. पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद गुस्से में तप रहे प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया. छोटी छोटी टुकड़ियों में घूम रहे प्रदर्शनकारियों ने एक घर में आग लगा दी. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. इस बीच घर के अंदर रखा घरेलू गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल गया. वहीं मौके पर मौजूद आईजी आनंद छाबड़ा समेत पुलिसकर्मी बाल बाल बचे. बाद में फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. इस घटना में एक निजी चैनल का पत्रकार भी घायल हुआ है. उसे साजा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
साजा में रोके गए अरुण साव, सड़क पर ही बैठे: बिरनपुर में हुई हिंसा के विरोध में विहिप के बंद का समर्थन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने किया है. हजारों कार्यकर्ता के साथ पीड़ित परिवार से मिलने बेमेतरा के बिरनपुर जा रहे अरुण साव को साजा में पुलिस प्रशासन ने रोक लिया. इस पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव समर्थकों के साथ सड़क पर बैठ गए.
भुनेश्वर साहू के परिवार को दिया जाए एक करोड़ मुआवजा: बिरनपुर हिंसा में भुनेश्वर साहू की मौत हुई थी. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग और पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के साथ बेमेतरा में समर्थकों का जनसैलाब उमड़ गया. उनके काफिले को बिरनपुर से पहले साजा में रोक लिया गया. बिरनपुर जाने से रोके जाने से नाराज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव सड़क में ही धरने पर बैठ गए है. उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद है जो प्रदेश सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार के लिए एक करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की है.