दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में पूसा कृषि विश्वविद्यालय के छात्र की मौत के बाद बवाल, आक्रोशितों ने की जमकर तोड़फोड़

डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के एक छात्र की बीती रात सड़क हादसे में मौत हो गई. छात्र की मौत के बाद गुस्साएं छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में जमकर हंगामा (Ruckus After Student Death In Samastipur) किया. छात्रों ने कुलपित आवास की घेराबंदी कर तोड़फोड़ शुरू कर दी. पढ़ें पूरी खबर..

पूसा कृषि विश्वविद्यालय के छात्र की मौत
पूसा कृषि विश्वविद्यालय के छात्र की मौत

By

Published : May 22, 2022, 1:54 PM IST

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर (Road Accident In Samastipur) में डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural University Pusa) में बीती रात एक छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित छात्रों ने रविवार को जमकर बवाल काटा. विश्वविद्यालय कैंपस काफी देर तक रणक्षेत्र में तब्दील रहा. गुस्साए छात्रों ने विश्वविद्यालय में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की. इस दौरान कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-सड़क हादसे में छात्र की मौत के बाद भड़का परिजनों का आक्रोश, स्कूल स्टाफ को बनाया बंधक, पुलिस पर भी पथराव

सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत: इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित छात्रों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के बीटेक बायोटेक के छात्र अखिल साहू के रूप में हुई है. घटना के बाद कुलपति के निर्देश पर विश्वविद्यालय को अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया गया है और हॉस्टल में रह रहे छात्रों को हॉस्टल खाली करने का निर्देश जारी किया गया है.

"विश्वविद्यालय में बवाल और आगजनी की घटना के बाद कुलपति के निर्देश पर हॉस्टल में रह रहे छात्रों को जबरन खाली करने का निर्देश जारी किया गया है. हॉटल में रह रहे छात्रों से जबरन हॉस्टल खाली कराया गया है. छात्र हॉस्टल खाली कर इधर-उधर शरण लिए हुए हैं. मृत छात्र के परिजनों का आने का इंतजार किया जा रहा है." -मालीराम शर्मा, छात्र

मृतक छात्र की फाइल फोटो

सदर अस्पताल में कैंप कर रही पुलिस: घटना के संबंध में बताया जाता है कि छात्र अखिल साहू अपने एक दोस्त रोहित के साथ महमद्दा गांव जा रहा था. इसी दौरान सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. फिलहाल मृत छात्र का शव पोस्टमार्टम हाउस में रखा हुआ है. परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है. वहीं, पूसा थाने की एक टीम सदर अस्पताल में भी कैंप कर रही है. इधर, पुलिस का बताना है कि मृत छात्र की पहचान अभी तक नहीं हुई है. जिसकी वजह से पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकती है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details