हल्द्वानी (उत्तराखंड):G20 शिखर सम्मेलन में दुनिया ने भारत की मेहमान नवाजी देखी. ऐसे में देश में कोई बड़ा आयोजन हो और उसमें उत्तराखंड का कनेक्शन न निकले, ऐसा शायद ही हुआ हो. दिल्ली के प्रगति मैदान में उत्तराखंड के स्टॉल लगाए गए. जहां विदेशी मेहमानों ने उत्पादों की खरीदारी की तो वहीं उप्रेती बहनों के नाम से फेमस ज्योति उप्रेती सती और नीरजा उप्रेती ने कई राष्ट्राध्यक्षों के सामने गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी में लोकगीत गाये. जिसे सुन मेहमान मंत्रमुग्ध हो गए.
बता दें कि उत्तराखंड की स्वरागिनी कहे जाने वाली नीरजा उप्रेती और ज्योति उप्रेती सोशल मीडिया पर उप्रेती बहनों के नाम से फेमस हैं. दरअसल, उप्रेती सिस्टर्स ने इंदिरा गांधी एयरपोर्ट में अपनी सुरीली आवाज में झोड़ा चांचरी गाकर विदेशी मेहमानों का स्वागत किया. अपनी मधुर आवाज और बेहतरीन प्रस्तुति से उन्होंने लोगों का दिल जीता. साथ ही उन्होंने उत्तराखंड का भी मान बढ़ाया है. सोशल मीडिया पर दोनों बहनों की प्रस्तुति का वीडियो वायरल हो रहा है.
उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के हुड़ेती गांव निवासी नीरजा उप्रेती और ज्योति उप्रेती को पहाड़ की स्वरागिनी भी कहा जाता है. दोनों बहनें सोशल मीडिया पर उप्रेती सिस्टर्स नाम से काफी फेमस हैं. दिल्ली में आयोजित G20 में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए उप्रेती बहनों को आमंत्रित किया गया था. जहां सम्मेलन के दौरान आकाशवाणी सभागार में कई राष्ट्राध्यक्षों के सामने उत्तराखंड के लोकगीतों पर अपने सुरों के जादू बिखेरे.
ये भी पढे़ंःकहीं गुजरे जमाने की बात न हो जाए 'ढोल दमाऊ', हुनरमंदों का हो रहा मोहभंग