पटना : जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra kushwaha) रविवार से फिर बिहार यात्रा पर निकल गए हैं. उन्होंने नवगछिया से यात्रा की शुरुआत की. तो वहीं दूसरी तरफ, नीतीश कुमार ने ओम प्रकाश चौटाला से मुलाकात की है. इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. इसी बीच उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में पीएम मैटेरियल के (Nitish Has Qualifications To Become PM) सारे गुण मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें : हरियाणा की ओर बिहार के सीएम नीतीश ने बढ़ाए कदम, आज पूर्व मुख्यमंत्री के साथ करेंगे लंच
उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान देते कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए के पीएम हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि देश में दूसरे लोग प्रधानमंत्री बनने की योग्यता नहीं रखते. आज देश के अंदर जिन नेताओं में प्रधानमंत्री बनने की योग्यता है, उनमें नीतीश कुमार भी शामिल हैं. नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण, सारी योग्यता मौजूद है.
सुशील मोदी ने भी ऐसा बयान दिया था