राष्ट्रीय लोक जनता दल अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पटना:राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहाने 2024 में प्रधानमंत्री पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. नई पार्टी बनाने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा विपक्ष में जो स्थिति है उसमें ऐसा नहीं लगता है कि 2024 में नरेंद्र मोदी के लिए कोई चुनौती है. एक तरफ विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश की जा रही है और नीतीश कुमार बीजेपी को एक सौ के नीचे समेटने की बात तक कह रहे हैं. वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष में दर्जनभर पीएम के उम्मीदवार हैं. पीएम मोदी को 2024 तक तो कोई चुनौती नहीं है.
पढ़ें- RLJD Poster War: 'उपेंद्र कुशवाहा को लाएंगे, नया बिहार बनाएंगे..' समर्थकों ने लगाया पोस्टर
बोले उपेंद्र कुशवाहा- '2024 में पीएम मोदी को नहीं चुनौती': उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है तो इन लोगों के बीच कहां कोई तारतम्यता बैठ रहा है. ऐसे में नरेंद्र मोदी के लिए 2024 में कहीं कोई चुनौती नहीं है. कभी उपेंद्र कुशवाहा नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल कहा करते थे लेकिन जदयू से अलग होने और नई पार्टी बनाने के बाद अब साफ कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी के सामने कहीं कोई चुनौती नहीं है. बता दें कि जेडीयू में रहते उपेंद्र कुशवाहा के सामने ही कार्यकर्ताओं ने देश का प्रधानमंत्री नीतीश कुमार जैसा हो के कई बार नारे लगाए थे. उस दौरान कुशवाहा ने भी नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल करार देते हुए नीतीश की शान में जमकर कसीदे गढ़े थे. लेकिन अब पार्टी छोड़ने के साथ ही उपेंद्र कुशवाहा के सुर बदल गए हैं.
"प्रधानमंत्री के दर्जन भर से ज्यादा उम्मीदवार हैं. कांग्रेस विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी है लेकिन इन लोगों का आपस में कोई तारतम्य नहीं बैठ रहा है. ऐसी परिस्थिति नरेंद्र मोदी जी के सामने 2024 में कोई चुनौती नहीं है."- उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक जनता दल
विपक्षी एकता को एकजुट करने की कोशिश जारी:हालांकि इन सबके बीच विपक्षी एकता को एकजुट करने की कोशिश जारी है. सीपीआईएमएल ने विपक्ष को एकजुट करने के लिए महाधिवेशन किया लेकिन यहां भी पूरा विपक्ष एकजुट नहीं हो सका था. वहीं तेलंगाना के सीएम केसीआर ने अपनी अलग पार्टी बनाई है तो अरविंद केजरीवाल और सपा प्रमुख अखिलेश यादव देश में गैर बीजेपी और गैर कांग्रेस गठबंधन चाहते हैं. ऐसे में विपक्ष को एक मंच पर लाना टेढ़ी खीर साबित हो रही है.