दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टेस्को के गोदाम में लगी भीषण आग, 35 करोड़ की संपत्ति का नुकसान

तेलंगाना के वारंगल जिले के गीसुकोंडा मंडल धर्मराम स्थित सरकारी कपड़ा निगम (टेस्को) (Government Textile Corporation (Tesco) Warehouse) के गोदाम में सोमवार रात भीषण आग लग गई. इस आग दुर्घटना में गोदाम में कुल 30 करोड़ रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

Government Textile Corporation (Tesco)
टेस्को के गोदाम में लगी भीषण आग

By

Published : Apr 12, 2022, 11:26 AM IST

वारंगल: तेलंगाना के वारंगल जिले के गीसुकोंडा मंडल धर्मराम स्थित सरकारी कपड़ा निगम (टेस्को) (Government Textile Corporation (Tesco) Warehouse) के गोदाम में सोमवार रात भीषण आग लग गई. इस आग दुर्घटना में गोदाम में कुल 30 करोड़ रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है. आग बुझाने के लिए वारंगल और हनुमाकोंडा क्षेत्रों से छह दमकल गाड़ियों को बुलाया गया. इस घटना में संयुक्त वारंगल जिले के साथ-साथ करीमनगर जिले के बुनकरों के कालीन, तौलिये, जंपसूट, चादर आदि पूरी तरह जल गए.

पढ़ें: देवघर रोपवे हादसा Live Updates :सुबह से अब तक 8 लोगों को किया गया रेस्क्यू

किस वजह से लगी आग : गोदाम में बिजली आपूर्ति नहीं हो रही थी, इसलिए शॉर्ट सर्किट होने की संभावना नहीं है. माना जा रहा है कि दुर्घटनावश बीड़ी या सिगरेट से गोदाम के आसपास सूखे पत्तों में आग लगी होगी जो बाद में गोदाम के अंदर तक फैल गई. गोदाम के अधिकारियों का कहना है कि यदि दमकल की गाड़ियां थोड़ी देर पहले पहुंच जातीं तो हादसे का असर कम होता. दमकल अधिकारियों ने कहा कि गोदाम मालिकों को सावधान रहना चाहिए क्योंकि गर्मी के मौसम में आग लगने की संभावना अधिक होती है. गौरतलब है कि इसी गोदाम के पास ही एक LPG गैस सिलिंडर का भी गोदाम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details