दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

President Election 2022 : राष्ट्रपति बना तो अगले दिन ही संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग रोकूंगा - यशवंत सिन्हा - etv bharat Rajasthan news

यूपीए की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने सोमवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में कहा (Yashwant Sinha on misuse of constitutional institutions) कि संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है. यदि राष्ट्रपति बना तो सबसे पहले संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग रोकूंगा.

Yashwant Sinha in Jaipur
यशवंत सिन्हा का बड़ा बयान...

By

Published : Jul 11, 2022, 10:24 PM IST

जयपुर. यूपीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा सोमवार को जयपुर (Yashwant Sinha in Jaipur) पहुंचे. उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए राजस्थान कांग्रेस के साथ ही समर्थक विधायकों का मत तो मांगा ही भाजपा के नेताओं से भी कहा कि वे सही व्यक्ति का चुनाव करें. यूपीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तुलना खामोश राष्ट्रपति से करते हुए कहा कि पिछले 5 साल राष्ट्रपति भवन में खामोशी का दौर देखा गया है. राष्ट्रपति को उस दौर में कई मुद्दों पर बोलना चाहिए था.

यशवंत सिन्हा ने संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किए जाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति बनता हूं तो शपथ लेने के दूसरे दिन ही संवैधानिक एजेंसियों के दुरुपयोग को रोकूंगा. ऐसा इसलिए क्योंकि हम यह लड़ाई केवल एक राजनीतिक पार्टी से नहीं लड़ रहे हैं बल्कि संवैधानिक एजेंसियों ईडी और इनकम टैक्स से भी लड़ रहे हैं. जनता को परेशान किया जा रहा है.

पढ़ें.Presidential Election 2022 : जयपुर में आदिवासी संस्कृति के अनुरूप होगा द्रौपदी मुर्मू का स्वागत, MP-MLA के साथ ही समाज के प्रबुद्धजनों से भी मिलेंगी मुर्मू...

गहलोत को किया सतर्क, सरकार गिराने की फिर हो सकती है साजिश
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (UPA President candidate Yashwant Sinha) ने राजस्थान के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों में विधायकों की खरीद-फरोख्त पर न केवल सवाल उठाए बल्कि यह भी कहा कि महाराष्ट्र के बाद गोवा में भी विधायकों की तोड़फोड़ को लेकर खबरें आ रहीं हैं. यह सब राष्ट्रपति चुनाव के समय ही क्यों हो रहा है? यशवंत सिन्हा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी कहा कि उन्होंने राजस्थान में भले सरकार गिरने से बचा लिया हो फिर भी उन्हें सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि सरकार गिराने वाले आक्रमणकारी कभी भी फिर हमला कर सकते हैं.

मैं जिस भाजपा में था वह मर चुकी है, आडवाणी की हालत देखकर अफसोस होता है
यशवंत सिन्हा से जब यह पूछा गया कि वह पहले भाजपा में थे और अब कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के साथ तो उन्होंने कहा कि वह जिस भाजपा में हुआ करते थे वह अब मर चुकी है. यशवंत सिन्हा ने कहा कि आडवाणी की हालत को देखकर मुझे अफसोस होता है कि वह हाथ जोड़ते रह जाते हैं और उनके सामने से कोई निकल जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details