लखनऊ: सेंट्रल विस्टा की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी विधान भवन को विस्तार दिया जाएगा. इसमें विधान भवन के आसपास सभी प्रमुख सचिवालय भवनों को एक साथ जोड़ा जाएगा. आने वाले समय में महिला आरक्षण बिल लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी विधायकों की संख्या बढ़ सकती है. ऐसे में अधिक जगह की जरूरत को देखते हुए विधान भवन को विस्तार देना आवश्यक है. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से सभी सचिवालय भवन एक-दूसरे से जुड़ेंगे तो लाभ होगा. कामकाज भी अधिक सुविधाजनक हो जाएगा. कहा जा रहा है कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर इस बड़ी परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा.
लखनऊ में आने वाले समय में यूपी विधानसभा की तस्वीर बदली हुई होगी. दिल्ली में बने नवनिर्मित संसद भवन की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश में भी विस्तारित विधान भवन बनाने की योजना पर विचार चल रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को नए विधानसभा की आधारशिला रखी जा सकती है. दारुलशफा और आस-पास के क्षेत्रों को मिलाकर नए भवन का निर्माण सेंट्रल विस्टा के तर्ज पर किया जाएगा.