लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बारे में कहा जाता है कि यहां बच्चे बाल्यावस्था में ही सियासी दांव-पेंच सीख जाते हैं. यहां शहरी चौक चौराहों से लेकर गांव की पगडंडियों तक पर चलने वाला शख्स आपको सियासी पंडित से कम नहीं लगेगा. हर एक शख्स आपको दूसरे से जुदा और तर्क की कसौटी पर खरा जान पड़ेगा, यानी यहां के लोगों की कंवेन्सिंग क्षमता दूसरे राज्यों के बाशिंदों की तुलना में कहीं अधिक है.
शायद यही कारण है कि शुरू से ही उत्तर प्रदेश के लोगों का राजनीति की ओर झुकाव रहा है. वहीं, हाल के कुछ वर्षों में यहां के लोगों का राजनीति में रुझान बढ़ा है और इसी का प्रतिफल है कि लोग अपनी बातों को रखने के लिए राजनीतिक पार्टियां बना रहे हैं.
खैर, आप जानकर हैरान होगी कि यूपी में देश की सबसे अधिक 653 गैर मान्यता प्राप्त पार्टियां हैं. वहीं, 2019 के पंजीकरण के मुताबिक देश में सियासी पार्टियों की संख्या 2,301 पहुंच गई है. इससे पहले 2010 में कुल 1,112 सियासी पार्टियां थीं.
अगर हम सियासी पार्टियों को मिलने वाले चंदे की बात करें तो आपको कोई यह जानकर हैरानी होगी कि उत्तर प्रदेश की 'अपना देश पार्टी' को सबसे अधिक चंदा मिला है और यह राशि करीब 65.63 करोड़ रुपये है.
गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की एक सार्वजनिक रिपोर्ट के माध्यम से यह जानकारी सामने आई है. इसके अलावा रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि देश में पंजीकृत पर गैर मान्यता प्राप्त सियासी पार्टियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
ताजा जानकारी के मुताबिक, 2010 में ऐसी पार्टियों की संख्या 1,112 थीं, लेकिन 2019 आते-आते इनकी संख्या बढ़कर 2,301 पहुंच गई. यानी एक दशक में यह संख्या दोगुनी हो गई. और कमाल की बात तो यह है कि यूपी में बीते नौ वर्षों में 653 नई पार्टियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. लेकिन ये सभी पार्टियां गैर मान्यता प्राप्त सियासी पार्टियों की सूची में हैं.
ताजा जानकारी के मुताबिक जहां देश में गैर मान्यता प्राप्त सियासी पार्टियों की संख्या 2,301 है, वहीं उत्तर प्रदेश में ऐसी पार्टियों की संख्या तेजी से बढ़ी है.