लखनऊ: मणिपुर में हिंसा के चलते वहां के विभिन्न संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र और दूसरे राज्यों के काम करने वाले लोग फंस गए हैं. उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों के छात्र भी वहां के संस्थानों में पढ़ाई कर रहे हैं. हिंसा को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें सकुशन घर पहुंचाने का जिम्मा उठाया है. सीएम योगी के निर्देश पर 9 मई तक मणिपुर में फंसे कुल 62 छात्रों को वहां से निकालकर सुरक्षित उनके घरों तक भेजा जा रहा है. बाकी बचे छात्रों को भी अगले दो दिन में सकुशल घर वापस लाने की तैयारी हो चुकी है. मणिपुर में प्रदेश के छात्रों और उनके परिजनों की मदद के लिए सरकार ने 24x7 कंट्रोल रूम 1070 स्थापित किया है.
राहत आयुक्त प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि सभी छात्रों को तीन अलग-अलग रूट से दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर लाया गया है. कुछ छात्र सीधे मणिपुर से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे हैं, तो कुछ गुवाहाटी और कोलकाता के रास्ते लाए गए हैं. इन सभी को यूपी भवन में ठहराया गया और इनके रिफ्रेशमेंट की भी व्यवस्था की गई. इसके बाद इन्हें सुरक्षित उनके घरों के लिए रवाना किया गया. प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई हेल्पलाइन पर मणिपुर में यूपी के 136 छात्रों के होने की सूचना प्राप्त हुई है.