दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान के कोटा में यूपी से आकर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्र ने किया सुसाइड - Education Facility in UP

राजस्थान के कोटा में एक स्टूडेंट के सुसाइड का मामला (Suicide in Kota) सामने आया है. सुसाइड की जानकारी शनिवार सुबह तब लगी जब रूममेट लाइब्रेरी से रूम पर आया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. यहां जानिए पूरा मामला...

Suicide in Kota
इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्र ने किया सुसाइड

By

Published : Jul 8, 2023, 1:23 PM IST

कोटा. उत्तर प्रदेश से कोटा आकर इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र ने खुदकुशी कर ली. छात्र ने शुक्रवार देर रात को सुसाइड किया, जिसकी जानकारी शनिवार सुबह लगी, जब रूममेट लाइब्रेरी से रूम पर आया था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, साथ ही मृतक छात्र के परिजनों को सूचना दी है. मृतक छात्र 2 महीने पहले ही कोटा आकर कोचिंग कर रहा था.

इंडस्ट्रियल एरिया में उसका कोचिंग संस्थान का सेंटर था, जहां पर वह रोज पढ़ाई करने जा रहा था. पुलिस के अनुसार छात्र के रूम से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. ऐसे में सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है. परिजनों के आने के बाद ही इस मामले में कोई कारण पता चल सकता है. महावीर नगर थाने के एसएचओ परमजीत पटेल का कहना है कि मृतक छात्र उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के टांडा थाना इलाके की लंबाखेड़ा तहसील के झूला नगर निवासी 17 वर्षीय बहादुर सिंह पुत्र डब्लू सिंह है. मृतक बीते 2 महीने से कोटा के जैन मंदिर के नजदीक रहकर इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था.

पढ़ें :उत्तर प्रदेश के छात्र ने कोटा में किया सुसाइड, निजी कोचिंग से NEET की तैयारी कर रहा था

रात को नहीं गया था लाइब्रेरी : मकान मालिक सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि बहादुर सिंह और अर्पित सिंह उनके रूम में किराए पर रहते हैं. दोनों ही रात को पढ़ाई करने के लिए लाइब्रेरी में जाते थे, लेकिन शुक्रवार रात को अर्पित ही लाइब्रेरी गया. बहादुर रूम पर ही रुक गया. शनिवार सुबह 6:30 बजे के करीब जब अर्पित वापस लौटा, तब रूम का दरवाजा बंद था. उसने रूम का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई. ऐसे में जब उसने दरवाजे को तेज-तेज धक्का दिया तब दरवाजा खुल गया और कमरे में बहादुर मृत अवस्था में मिला था. दोनों छात्रों ने पढ़ाई भी उत्तर प्रदेश में नवोदय स्कूल से साथ में की है. जिसके बाद में कोटा में ही यहां आकर रहने लग गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details