कोटा. उत्तर प्रदेश से कोटा आकर इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र ने खुदकुशी कर ली. छात्र ने शुक्रवार देर रात को सुसाइड किया, जिसकी जानकारी शनिवार सुबह लगी, जब रूममेट लाइब्रेरी से रूम पर आया था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, साथ ही मृतक छात्र के परिजनों को सूचना दी है. मृतक छात्र 2 महीने पहले ही कोटा आकर कोचिंग कर रहा था.
इंडस्ट्रियल एरिया में उसका कोचिंग संस्थान का सेंटर था, जहां पर वह रोज पढ़ाई करने जा रहा था. पुलिस के अनुसार छात्र के रूम से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. ऐसे में सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है. परिजनों के आने के बाद ही इस मामले में कोई कारण पता चल सकता है. महावीर नगर थाने के एसएचओ परमजीत पटेल का कहना है कि मृतक छात्र उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के टांडा थाना इलाके की लंबाखेड़ा तहसील के झूला नगर निवासी 17 वर्षीय बहादुर सिंह पुत्र डब्लू सिंह है. मृतक बीते 2 महीने से कोटा के जैन मंदिर के नजदीक रहकर इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था.