प्रयागराज: धूमनगंज में उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद व राघवेंद्र पर दिनदहाड़े हमला ( Umesh Murder Case) हुआ था. इस हमले में आरोपियों ने उमेश पाल व गनर संदीप निषाद और राघवेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसी क्रम में दो शूटरों को यूपी एसटीएफ तीम ने पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया था. इसके बाद एसटीएफ की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इसमें बुधवार को यूपी के कुल 18 जिलों में अतीक के संपर्क में रहे लोगों के यहां यूपी एसटीएफ की 18 जगह छापेमारी हुई. इसमें कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.
Umesh Pal Murder Case में यूपी एसटीएफ की 18 जगह छापेमारी, कुछ संदिग्ध हिरासत में - Umesh Pal Murder Case
Umesh Murder Case : उमेश पाल हत्याकांड मामले में यूपी एसटीएफ की 18 जगह छापेमारी की. इस मामले में कुछ संदिग्ध हिरासते में लिए गये.
क्या था घटनाक्रम:24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज में उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद व राघवेंद्र पर दिनदहाड़े हमला हुआ था. इस हमले में आरोपियों ने उमेश पाल व गनर संदीप निषाद और राघवेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर धूमनगंज थाने में साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद, अतीक के भाई अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक के दो बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम और नौ अन्य साथियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया था. पुलिस अब तक शूटर अरबाज और विजय उर्फ उस्मान को एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है. वहीं इस पूरे हत्याकांड को अंजाम तक पहुंचाने के लिए मुस्लिम हॉस्टल में मौजूद अपने कमरे में प्लानिंग बनाने वाले सदाकत खान को गिरफ्तार किया गया था.
18 जिलों में एसटीएफ की छापेमारी:उमेश पाल हत्याकांड मामले में वयूपी एसटीफ ने बुधवार को 18 जगह छापेमारी की. इसमें बरेली, बांदा, गोरखपुर, लखनऊ, प्रयागराज जिलों में कुल 18 जगह छापेमारी हुई. अतीक के संपर्क में रह चुके कुछ संदिग्ध को यूपी एसटीएफ ने हिरासत में लिया गया. उमेश पाल हत्याकाण्ड मामले में यूपी एसटीएफ टीम ने 18 जिलों में छापेमारी की. अतीक अहमद के सम्पर्क में रह चुके कुछ संदिग्धों को भी एसटीएफ ने हिरासत में लिया.
ये भी पढ़ें- International Women Day: आगरा मेट्रो को धरातल पर ला रहीं ये इंजीनियर महिलाएं