बारगढ़:माफिया अतीक अहमद का दाहिना हाथ कहे जाने वाले गुड्डू मुस्लिम की तलाश में यूपी एसटीएफ ओडिशा के बारगढ़ जिले में दो दिन से ढेरा डाले हुए थी. एसटीएफ को इस दौरान गुड्डू मुस्लिम तो नहीं मिला. लेकिन, टीम ने वहां से एक ड्राइवर को उठाया है, जिसका कनेक्शन गुड्डू मुस्लिम से बताया जा रहा है. यूपी एसटीएफ उसे लेकर गुरुवार को लौट गई.
ओडिशा के डीजीपी सुनील बंसल ने बताया कि यूपी एसटीएफ बारगढ़ जिले में आई थी. यूपी एसटीएफ किसी आरोपी की तलाश में आई थी, जिसके लिए उन्होंने स्थानीय पुलिस से मदद की अपील की थी. दो दिन यहां पड़ताल के बाद यूपी एसटीएफ ने एक शख्स को उठाया है. जिसे यूपी एसटीएफ अपने साथ लेकर गई है. यह पुलिस के बीच अंतरराज्यीय सहयोग के तहत किया गया है. हिरासत में लिए गए शख्स से पूछताछ के बाद यूपी एसटीएफ उसे वापस कर देगी.
गुड्डू मुस्लिम माफिया अतीक अहमद के गिरोह का मेन आदमी बताया जाता है. 24 फरवरी को प्रयागराज में हुई वकील उमेश पाल की हत्या में गुड्डू मुस्लिम भी शूटरों के साथ शामिल था. बताया जाता है कि गुड्डू मुस्लिम पूरे ऑपरेशन को लीड कर रहा था. घटना के समय के वायरल हुए वीडियो में वह लगातार बमबाजी करते हुए दिख रहा है. सूत्र बताते हैं कि गुड्डू मुस्लिम बम बनाने का माहिर है, इसलिए गिरोह में उसे बमबाज के नास से भी जाना जाता है.
उमेश पाल हत्याकांड के बाद से गुड्डू मुस्लिम फरार है. उस पर यूपी पुलिस ने पांच लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है. इसके बाद भी वह पकड़ में नहीं आ रहा है. हत्याकांड में शामिल अतीक के बेटे असद को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया था. उसके साथ मुहम्मद गुलाम भी मारा गया था. अतीक और उसके भाई की 15 अप्रैल को हत्या के बाद से पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम की तलाश तेज कर दी है. इसी के तहत यूपी एसटीएफ ओडिशा के बारगढ़ जिले में गई थी.
ये भी पढ़ेंः उमेश पाल की मुखबिरी में शामिल था एक और वकील, असद ने शूटरों को भेजी थीं तस्वीरें