बरेली :उत्तर प्रदेश के बरेली में एक सपा नेता ने मंदिर में घुसकर दो लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी. मामला बारादरी थाना क्षेत्र के श्री शिरडी साईं मंदिर का है, जहां सपा की यूथ विंग लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव समर्थ मिश्रा अपने सहयोगियों के साथ मंदिर परिसर में घुसे और दो लोगों की पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान सपा नेता के साथियों ने भी जमकर लात घूंसे मारे. मारपीट की घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
मंदिर के पुजारी सुशील पाठक ने आरोप लगाया कि दो लोग मंदिर में पूजा कर रहे थे, तभी पीछे से करीब एक दर्जन लोग मंदिर में आ घुसे और देखते ही देखते वो पूजा कर रहे दो युवकों की पिटाई करने लगे. पुजारी ने बताया कि मारपीट करने वालों में लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव समर्थ मिश्रा और उनके साथी शामिल थे. उन्होंने बताया कि वो बीच बचाव के लिए भी गए, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी.