लखनऊ : राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र स्थित कैप्टन मनोज पांडे सैनिक स्कूल में शुक्रवार देर शाम कुछ छात्र स्विमिंग पूल में नहाने गए थे. इसी दौरान वहां पर एक छात्र की डूब कर मौत हो गई. घटना की सूचना स्कूल प्रशासन ने सरोजनीनगर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच पड़ताल कर रही है. वहीं छात्र के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.
Crime News : यूपी सैनिक स्कूल के छात्र की स्वीमिंग पूल में डूबकर मौत, साथियों के साथ गया था नहाने
राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र स्थित कैप्टन मनोज पांडे सैनिक स्कूल के एक छात्र की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई. छात्र मूलरूप से उरई जिले का रहने वाला था और कक्षा 11वीं में पढ़ाई कर रहा था.
Published : Sep 9, 2023, 8:41 AM IST
मूल रूप से उरई जिले का निवासी ओम गोदौलिया कैप्टन मनोज पांडे सैनिक स्कूल में 11वीं का छात्र था. शुक्रवार देर शाम ओम अपने 20-25 साथियों के साथ पूल में नहाने गया था. नहाने के बाद सभी छात्र हॉस्टल लौट आए रात में गिनती करते समय ओम के गायब होने का पता चला. जिसकी सूचना वार्डन तथा प्रधानाचार्य कर्नल राजेश राघव को दी गई. कॉलेज प्रबंधन तथा स्टाफ ने छात्र को खोजना शुरू किया तथा इसकी सूचना सरोजनीनगर पुलिस को भी दी गई. खोजबीन के बाद जब स्विमिंग पूल एरिया को चेक किया गया तो ओम स्विमिंग पूल में उतराता दिखाई दिया. आननफानन स्विमिंग पूल से ओम को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सरोजनीनगर थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरि ने बताया कि स्विमिंग पूल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल की गई है. स्विमिंग पूल में 20-25 छात्र नहाते दिखाई दिए थे. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है.