श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप ने देश की महत्वपूर्ण जानकारी पाकिस्तान को शेयर करने के आरोप में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्ध उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. वह भारत के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान की जानकारी वीडियो के जरिये साझा कर रहा था.
जम्मू कश्मीर: भारत की जासूसी करने के आरोप में एक संदिग्ध गिरफ्तार - up-resident-arrested-from-jammu in espionage case
भारत की महत्वपूर्ण जानकारी पाकिस्तान के साथ शेयर करने के आरोप में जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. संदिग्ध व्यक्ति उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.
संदिग्ध गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि उसे जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) ने गांधी नगर इलाके से पकड़ा है. प्राथमिक जांच के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने पाकिस्तानी मालिकों के साथ पूजा पंडालों सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के वीडियो साझा किए थे.
उन्होंने बताया कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.