लखनऊ :कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यहां हवाईअड्डे पर रालोद प्रमुख जयंत चौधरी से मुलाकात की. इसके बाद दोनों छत्तीसगढ़ सरकार के चार्टर्ड विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए.
रविवार को गोरखपुर में प्रतिज्ञा रैली को संबोधित करने के बाद प्रियंका गांधी दिल्ली जाने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची थीं. इसको लेकर रालोद के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, प्रियंका गांधी और जयंत चौधरी रविवार को छत्तीसगढ़ सरकार के चार्टर्ड विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए.
यह पूछे जाने पर कि आगामी उत्तर प्रदेश चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे के संबंध में समाजवादी पार्टी (सपा) पर दबाव बनाने के लिए बैठक को राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) की हाथ घुमाने की रणनीति के रूप में माना जा रहा है, उन्होंने कहा, किसी ने कोई दबाव नहीं बनाया है. यह एक अनौपचारिक बैठक (शिष्टाचार भेट) थी, और यह पहले के समय के नेताओं के बीच प्रचलित थी. भाजपा ने इस प्रवृत्ति को बदल दिया है और लोग राजनीति में एक दूसरे के दुश्मन बन गए हैं.