दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

up assembly election 2022: UP में 7 चरणों में चुनाव, 10 मार्च को आएंगे नतीजे - पंजाब गोवा उत्तराखंड में एक चरण में चुनाव

यूपी में चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022) की घोषणा कर दी है. उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

concept image
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Jan 8, 2022, 8:17 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 8:51 PM IST

लखनऊ: यूपी में चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की घोषणा कर दी है. शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने विज्ञान भवन में यूपी समेत पांच राज्य में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. यूपी में 29 प्रतिशत मतदाता पहली बार वोट डालेंगे.

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे. यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण, 14 फरवरी को दूसरे चरण, 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवे चरण का मतदान होगा. वहीं 3 मार्च को छठे चरण और 7 मार्च को सातवें चरण की मतदान होगा. 10 मार्च को पाचों राज्यों में मतगणना होगी.

यूपी चुनाव

उत्तर प्रदेश का पहला चरण

  • अधिसूचना - 14 जनवरी
  • नामांकन की आखिरी तारीख - 21 जनवरी
  • नामांकन की जांच - 24 जनवरी
  • नाम वापसी - 27 जनवरी
  • मतदान - 10 फरवरी
  • मतगणना-10 मार्च
    यूपी मानचित्र (सौ-चुनाव आयोग)

उत्तर प्रदेश का दूसरा चरण

अधिसूचना - 21 जनवरी

  • नामांकन की आखिरी तारीख - 28 जनवरी
  • नामांकन की जांच - 29 जनवरी
  • नाम वापसी - 31 जनवरी
  • मतदान - 14 फरवरी
  • मतगणना-10 मार्च

उत्तर प्रदेश का तीसरा चरण

अधिसूचना- 25 जनवरी

  • नामांकन की आखिरी तारीख- 1 फरवरी
  • नामांकन की जांच- 2 फरवरी
  • नाम वापसी- 4 फरवरी
  • मतदान- 20 फरवरी
  • मतगणना-10 मार्च

उत्तर प्रदेश का चौथा चरण

  • अधिसूचना- 27 जनवरी
  • नामांकन की आखिरी तारीख- 3 फरवरी
  • नामांकन की जांच- 4 फरवरी
  • नाम वापसी- 7 फरवरी
  • मतदान- 23 फरवरी
  • मतगणना-10 मार्च

उत्तर प्रदेश का पांचवां चरण

  • अधिसूचना- 1 फरवरी
  • नामांकन की आखिरी तारीख- 8 फरवरी
  • नामांकन की जांच- 9 फरवरी
  • नाम वापसी- 11 फरवरी
  • मतदान- 27 फरवरी
  • मतगणना-10 मार्च

उत्तर प्रदेश का छठा चरण

  • अधिसूचना- 4 फरवरी
  • नामांकन की आखिरी तारीख- 11 फरवरी
  • नामांकन की जांच- 14 फरवरी
  • नाम वापसी- 16 फरवरी
  • मतदान- 3 मार्च
  • मतगणना-10 मार्च

उत्तर प्रदेश का सातवां चरण

  • अधिसूचना- 10 फरवरी
  • नामांकन की आखिरी तारीख- 17 फरवरी
  • नामांकन की जांच- 18 फरवरी
  • नाम वापसी- 21 फरवरी
  • मतदान- 7 मार्च
  • मतगणना-10 मार्च

पढ़ें- पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव, 10 फरवरी से सात चरण में मतदान, 10 मार्च को नतीजे

सुशील चंद्रा ने कहा कि बूथों की संख्या 16 प्रतिशत बढ़ायी गयी है. 2 लाख 15 हजार से ज्यादा मतदान स्थल बनाए गये हैं. महिला मतदाताओं की भागीदारी बढ़ी है. पोलिंग बूथ ग्राउंड फ्लोर पर ही बनाए जाएंगे. 1620 पोलिंग बूथ पर सिर्फ महिला कर्मचारी ही रहेंगी.

सुशील चंद्रा ने कहा कि पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीट, दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीट, तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीट के लिए मतदान होगा. वहीं चौथे चरण में 9 जिलों की 60 सीट, छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीट और सातवें चरण में 9 जिलों में 54 सीट के लिए वोट डाले जाएंगे.

2017 में ये थी स्थिति

2017 में भाजपा को अपने सहयोगी दलों के साथ 325 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. भाजपा को अकेले 40 प्रतिशत के लगभग वोट के साथ 312 सीटों पर जीत हासिल हुई थी जबकि उसके सहयोगी अपना दल ( एस ) को 9 और ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा को 4 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. 2017 में 21.82 प्रतिशत मत के साथ समाजवादी पार्टी को 47 और 22.23 प्रतिशत मत के साथ बहुजन समाज पार्टी को 19 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.

पढ़ें-चुनावी धांधली रोकने में रामबाण बनेगा 'सी-विजिल एप', ऐसे कर पाएंगे उपयोग

Last Updated : Jan 8, 2022, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details