दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी पुलिस की महिला ASP के इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत, स्केटिंग करते समय गाड़ी ने मारी टक्कर - सड़क हादसे में मौत

Lucknow Road Accident : एसआईटी में तैनात एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव और उनका बेटा सुबह वॉक पर गए थे. वहां श्वेता श्रीवास्तव टहल रही थीं और बेटा नामिश स्केटिंग कर रहा था. इसी समय किसी गाड़ी ने टक्कर मार दी. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि आखिर गाड़ी किसकी थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 21, 2023, 12:10 PM IST

Updated : Nov 21, 2023, 2:21 PM IST

सड़क हादसे के बाद एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के आवास के माहौल पर संवाददाता गगन मिश्र की रिपोर्ट.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एसआईटी में तैनात एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के 10 वर्षीय बेटे को स्केटिंग करते वक्त एक गाड़ी ने टक्कर मार दी. सड़क हादसे में अधिकारी के बेटे की मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब 5:30 बजे गोमतीनगर विस्तार के जनेश्वर मिश्र पार्क के पास एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव अपने बेटे के साथ टहल रही थीं. इसी दौरान एक गाड़ी आई और स्केटिंग कर रहे उनके बेटे को टक्कर मार दी.

गोमती नगर विस्तार इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे एसआईटी में एडिशनल एसपी के पद पर तैनात श्वेता श्रीवास्तव अपने बेटे नामिश के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं. श्वेता श्रीवास्तव टहल रही थीं, वहीं नामिश स्केटिंग कर रहा था. इसी दौरान एक वाहन आया और उसने नामिश को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल नामिश को तत्काल अस्त्पाल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सड़क हादसे के बारे में जानकारी देते डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव.

लंबे समय से लखनऊ में तैनात रहीं प्रांतीय सेवा पुलिस संवर्ग की अधिकारी एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव का इकलौता बेटा नामिश रोजाना स्केटिंग की प्रैक्टिस के लिए गोमतीनगर स्थित कोर्ट में जाया करता था. इस दौरान पुलिस अधिकारी भी अपने बेटे के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकलती थीं. मंगलवार को भी नामिश अपनी मां के साथ स्केटिंग प्रैक्टिस के लिए गया हुआ था. करीब साढ़े पांच बजे जब प्रैक्टिस कर लौट रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया.

टक्कर मारने वाली गाड़ी कौन सी थी और किसकी थी, गाड़ी कौन चला रहा था, जैसे सवालों के जवाब अभी पुलिस को नहीं मिले हैं. पुलिस फिलहाल टक्कर मारने वाली गाड़ी की तलाश करने में जुट गई है. साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए मामले की पड़ताल में पुलिस टीम लग गई है. एएसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे नामिश की मौत के मामले में स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार बोले- घटना बेहद दुखद है. टीम गठित की गई है. टक्कर मारने वाली गाड़ी तलाश की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे की मदद से गाड़ी की पहचान की जा रही है. जल्द ही टक्कर मारने वाले की गिरफ्तारी होगी.

ये भी पढ़ेंः धर्म परिवर्तन कर मेरी बेटी से निकाह करो नहीं तो जान से मार देंगे, तो युवक ने की आत्महत्या

Last Updated : Nov 21, 2023, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details