हैदराबाद :हाल ही में 'हमारी पावरी हो रही है' का ट्रेंड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ट्रेंड को कई भारतीय ब्रांड्स अपनी मार्केटिंग के लिए भूना रहे हैं. अब इस वायरल मीम को यूपी पुलिस ने मजेदार टवीस्ट दिया है.
बता दें कि यूपी पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें मनचलों के लिए चेतावनी दी गई है.
दरसल वीडियो फिल्म सिघंम के एक सीन से है जिसमें लड़की को कुछ मनचले छेड़ रहे हैं. वीडियो में लिखा है, ' ये छेड़खानी करने वाले हैं. ये हम हैं. और अब पुलिस के साथ इनकी पावरी होगी.'
पढ़ें : 'अग्निपथ' को 31 साल पूरे, धांसू डॉयलाग से बिग बी को मिली थी नई पहचान
वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, 'पुलिस के साथ पावरी?'
पढ़ें : 'हमारी पावरी हो रही है' वायरल ट्रेंड का खूब मजा ले रहे हैं भारतीय ब्रांड्स
बता दें कि हाल ही में पाकिस्तानी इंफ्लुएंसर और कॉन्टेंट क्रिएटर दनानीर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि,'ये हमारी कार है, ये हम हैं और ये हमारी पावरी हो रही है.' वीडियो में वह पार्टी का उच्चारण पावरी कर रही हैं. जिसके बाद इसका मीम बनने लगा और पिछले तीन दिनों से खूब ट्रेंड कर रहा है.