दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वाराणसी : SC के सामने आत्मदाह करने के मामले में दो पुलिसकर्मी निलंबित - सुप्रीम कोर्ट के सामने आत्मदाह करने का प्रयास

बीएसपी सांसद पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली युवती और उसके साथी के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के सामने आत्मदाह करने के प्रयास के मामले में वाराणसी के दो पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है.

दो पुलिसकर्मी निलंबित
दो पुलिसकर्मी निलंबित

By

Published : Aug 18, 2021, 12:17 PM IST

वाराणसी : बहुजन समाज पार्टी (BSP) के घोसी सीट से सांसद अतुल राय पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली युवती और उसके साथी द्वारा दिल्ली में उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) के सामने पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने के मामले में वाराणसी के दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

पुलिस की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि इस मामले में कैंट थाना प्रभारी राकेश सिंह और विवेचक गिरिजा शंकर को निलंबित कर दिया गया है.

गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश के गाजीपुर की रहने वाली युवती ने 2019 में बसपा सांसद अतुल राय पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए वाराणसी के लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़िता का आरोप था कि अतुल राय ने अपने लंका स्थित फ्लैट पर उससे बलात्कार किया और उसका वीडियो भी बना लिया. इस मामले में सांसद अतुल राय जेल में बंद हैं.

ये भी पढ़ें -सुप्रीम कोर्ट के बाहर एक महिला-पुरुष ने की आत्मदाह की कोशिश

वहीं इस मामले में अदालत ने पीड़िता और उसके साथी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. इस पर पीड़िता और उसके साथी ने उच्चतम न्यायालय के सामने फेसबुक पर लाइव आने के बाद आत्मदाह करने की कोशिश की. फेसबुक लाइव के दौरान पीड़िता ने वाराणसी के पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक, कोतवाल राकेश सिंह, विवेचक गिरिजा शंकर सहित कई अधिकारियों पर आरोप लगाया था.

आत्मदाह की कोशिश में 27 वर्षीय युवक 65 फीसदी, जबकि 24 वर्षीय युवती 85 फीसदी तक झुलस गई थी. दोनों में से कोई भी पुलिस को बयान देने की स्थिति में नहीं है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details