लखनऊ: बीते 3 जून को कानपुर में हुई हिंसा के बाद आज जुमे की नमाज को लेकर राजधानी लखनऊ, कानपुर, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर समेत प्रदेश के कई बड़े शहरों और जिलों में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. लखनऊ में जुमे पर किसी बड़ी घटना की आशंका के चलते पुलिस ने शस्त्रागार से असलहे बाहर निकाल लिए हैं. वहीं, कानपुर में ड्रोन से निगरानी की जा रही है. फर्रुखाबाद के धर्मगुरुओं ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. वहीं, प्रदेश के लगभग हर जिले में पुलिस और प्रशासन ने किसी भी तरह के हालात के लिए रिहर्सल करने के साथ सभी तैयारियां कर ली हैं.
भाजपा नेता के बयान से बिगड़े हालात:भाजपा नेता नूपुर शर्मा के पैगम्बर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान के बाद कानपुर में पिछले दिनों हालात बिगड़ गए थे. जमकर पत्थरबाजी हुई थी. इस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने तमाम आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. जुमे पर उसी तरह की घटना की पुनरावृति न हो इसे लेकर प्रदेशभर में पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है. बरेलवी धर्मगुरु व इत्तेहाद-ए-मिल्लत के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने जुमे पर प्रदेश भर के सभी मुस्लिमों को एकजुट करने की बात कही है.
लखनऊ में ड्रोन से हर किसी पर नजर:पुराने लखनऊ के मुस्लिम बाहुल्य इलाके के हर थाने को अतिरिक्त फोर्स और हथियार मुहैया कराये गये हैं. गुरुवार को अफसरों ने असलहों का स्वयं जायजा लिया. इसका रिहर्सल भी कराया गया. चौक, ठाकुरगंज, सआदतगंज, बाजारखाला थानों में रिजर्व पुलिस लाइन से भारी मात्रा में असलहे भेजे गए हैं. पुलिस ने जुमे से एक दिन पहले ही पुराने लखनऊ के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में ड्रोन छोड़ दिए हैं. हर घर की छत और गली की निगरानी ड्रोन से की जा रही है. नजर रखी जा रही है कि कहीं किसी छत पर पत्थर तो इकट्ठे नहीं किए गए हैं. इसके लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. पुलिस मुख्यालय को हर घंटे की फुटेज भेजी जा रही है.
आगरा में सेक्टर स्कीम लागू-12 जोन और 67 सेक्टरों में बंटा शहर
आगरा में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट जारी है. जिसको लेकर जिला में सेक्टर स्कीम लागू की गयी है. इस सेक्टर स्कीम के बाद पूरे शहर को 12 जोन और 67 सेक्टरों में बांट दिया गया है. इन 12 जोन ओर 67 सेक्टरों पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का सख्त पहरा रहेगा. कड़ी सुरक्षा में जुमे की नमाज अदा होगी. एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि हर जोन में एसपी स्तर के अधिकारी रहेंगे. सेक्टर में मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. थाना पुलिस को भ्रमण करने के लिए कहा है. मोबाइल टीमें बनाई गई हैं. संवेदनशील इलाकों में पिकेट लगाई है. एसएसपी ने साइबर सेल को सोशल मीडिया पर नज़र रखने के आदेश दिए हैं. वहीं, शहर के तमाम मुस्लिम संगठनों ने शुक्रवार को अदा होने वाली जुमे की नमाज पर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. मुस्लिम नेताओं का कहना है कि शहर में किसी तरह के बंद का कोई ऐलान नहीं है. शांति से जुमे की नमाज अदा कर सभी लोग अपने काम-धंधों पर ध्यान दें. किसी की बातों में या भड़काऊ भाषण सुनकर ऐसा कोई काम न करें, जिससे शहर की फिजा खराब हो.
बरेली में हाई अलर्ट, भारी पुलिस बल तैनात
जुमे की नमाज को लेकर बरेली हाई अलर्ट पर है और उससे पहले बरेली के पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने शहर में पैदल गस्त कर लोगों को भरोसा दिलाया कि शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं और शांति व्यवस्था कायम है. बरेली के जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने RAF, पीएससी बल व पुलिस फोर्स के साथ थाना कोतवाली क्षेत्र में पैदल गस्त की तो वहीं सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में पैदल गस्त कर ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी की, जनसामान्य से वार्तालाप कर सुरक्षा व शांति का भरोसा दिलाया गया व जनसामान्य से शान्ति बनाये रखने की अपील की गयी. बरेली में आइएमसी के मौलाना तौकीर रजा ने नूपुर शर्मा के खिलाफ पहले 10 जून को विशाल प्रदर्शन करने का ऐलान किया था पर बुधवार को प्रदर्शन को स्थगित करने का ऐलान किया था. मौलाना तौकीर रजा के प्रदर्शन के कैंसिल होने के बाद भी बरेली पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है और शहर में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए और आम व्यक्तियों को सुरक्षित महसूस कराने के लिए बरेली के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा पैदल गस्त किया गया साथी ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी की गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह चौहान ने बताया कि हमारे पास पर्याप्त पुलिस फोर्स है. जुमे के दिन के लिए पूरी सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम हैं. कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर अफवाह ना फैलाएं और अगर कोई अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.