प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और उसके बेटे जेल में बंद हैं. लेकिन, उसका साम्राज्य उसी तरह चल रहा है, जैसा अतीक के बाहर रहने पर चलता था. अतीक के काले कारोबार को अब उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन देख रही है. जब तक अतीक अहमद पावर में था शाइस्ता परवीन का नाम किसी ने नहीं सुना था. शाइस्ता सिर्फ घर संभालती थी. पांच बेटों और पति की जिम्मेदारी उन पर थी. लेकिन, अब वही शाइस्ता लेडी डॉन बनकर काम कर रही है.
प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के बाद से शाइस्ता अंडरग्राउंड है. लेकिन, पता चला है कि पैसों के लेने-देन और अतीक की प्रॉपर्टी के सारे काम शाइस्ता अतीक से भी बेहतर तरीके से निभा रही है. 1972 में जन्मी प्रयागराज में धूमनगंज इलाके की रहने वाली शाइस्ता परवीन का ताल्लुक पुलिस परिवार से है. उसके पिता यूपी पुलिस में हेड कॉन्सटेबल थे.
पांच भाई बहनों में शाइस्ता सबसे बड़ी थी. प्रयागराज के किदवई गर्ल्स इंटर कॉलेज से शाइस्ता ने ग्रेजुएशन किया और फिर माफिया अतीक अहमद से निकाह हो गया. शादी के बाद पांच बेटे हुए तो शाइस्ता घर संभालने में ही व्यस्त हो गई, लेकिन अब पूरा परिवार जेल में है तो शाइस्ता ने घर से बाहर निकलकर पूरे कारोबार को संभाल लिया.