वाराणसी: ऐढ़े में गुरुवार को अखिलेश-ममता की रैली के पहले सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प हुई. यहां उपद्रव को शांत करने के लिए पुलिकर्मियों ने बलप्रयोग किया. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सपा गठबंधन से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के समर्थन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की संयुक्त रैली ऐढ़े में होनी है.
अखिलेश-ममता की रैली के पहले वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प - up assembly election 2022
वाराणसी के ऐढ़े में गुरुवार को सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प हुई. यहां उपद्रव को शांत करने के लिए पुलिकर्मियों ने बलप्रयोग किया. सपा गठबंधन से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के समर्थन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की संयुक्त रैली ऐढ़े में होनी है.
सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प
अखिलेश यादव-ममता बनर्जी की रैली के पहले पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं में झड़प
वाराणसी में सातवें चरण का मतदान सात मार्च को है. जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, सभी राजनीतिक दल अपनी ताकत झोंकने में लग गए हैं. इसी क्रम में सपा और उसके गठबंधन से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की संयुक्त रैली ऐढ़े में होने वाली है. बुधवार शाम 4.30 बजे ममता बाबतपुर एयरपोर्ट पर आएंगी.
ये भी पढ़ें - ममता को बनारस में काले झंडे दिखाए, बोलीं, मैं डरती नहीं