दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिल्पा शेट्टी और उनकी मां के बयान दर्ज करने मुंबई पहुंची यूपी पुलिस - करोड़ों की ठगी का मामला

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी के खिलाफ करोड़ों रुपये हड़पने के मामले में लखनऊ पुलिस बयान दर्ज करने के लिए मुंबई पहुंच गई है. पुलिस टीम नोटिस तामील कराने के साथ ही दोनों के बयान दर्ज करेगी.

शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी

By

Published : Aug 9, 2021, 11:56 AM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी के खिलाफ दर्ज ठगी के दो मामलों में जांच तेज कर दी है. शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा की भूमिका भी करोड़ों की ठगी के इस मामले में सामने आ रही है.

बताया गया है कि हजरतगंज पुलिस ने एक महीना पहले ही शिल्पा शेट्टी की मां को नोटिस भेज दिया था, लेकिन विभूति खंड में दर्ज मुकदमे पर डीसीपी पूर्वी की एक विशेष टीम अलग से जांच करने के लिए रविवार को मुंबई पहुंच गई है. पूर्वी जोन की पुलिस नोटिस तामील कराने के साथ ही मामले की जांच कर पूछताछ भी करेगी. अंदेशा लगाया जा रहा है कि पुलिस विवेचना में शिल्पा शेट्टी व उनकी मां सुनंदा शेट्टी की भूमिका स्पष्ट होने पर दोनों की गिरफ्तारी भी की जा सकती है.

मिली जानकारी के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी पर करोड़ों रुपये की ठगी का मामला लखनऊ के दो अलग-अलग थाना में दर्ज किया गया था. पीड़ित का आरोप था कि शिल्पा शेट्टी व उनकी मां सुनंदा शेट्टी ने स्किन सैलून व स्पा नाम से एक कंपनी खोली थी. कंपनी खोलने के बाद इस कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों ने कई लोगों से संपर्क किया और उनसे सेंटर देने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की गई थी. इसी मामले में ज्योत्सना चौहान ने विभूति खंड में तो रोहित और वीर सिंह ने हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था.

ओमेक्स हाइट्स की रहने वाली ज्योत्सना चौहान ने बताया था कि पिछले साल उनके द्वारा यह मुकदमा विभूतिखंड थाने में दर्ज कराया गया था. आरोप था कि उनसे वेलनेस सेंटर खोलने के नाम पर दो बार में करीब ढाई करोड़ रुपये वसूले गए थे.

ज्योत्सना चौहान ने बताया कि सेंटर खोलने के लिए कंपनी द्वारा ही उनको सामान भेजा गया था. इसके बदले में उनसे इस कंपनी के अधिकारियों ने करोड़ों रुपये वसूले थे. इसके साथ ही कहा गया था कि सेंटर का उद्घाटन फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी या किसी सेलिब्रिटी द्वारा किया जाएगा, लेकिन समय से पहले ही वह लोग इस वादे से भी मुकर गए थे.

इस मामले में विभूति खंड एसीपी अनूप कुमार सिंह की मानें तो शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे की जांच वेब चौकी प्रभारी द्वारा की जा रही थी. उन्होंने कहा कि इस मामले की विवेचना पहले से तेज कर दी गई है. इसमें पीड़ित द्वारा पुलिस को साक्ष्य भी उपलब्ध कराए गए हैं. इसमें देखा गया है कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कंपनी खोलने की बात भी आई है, जिसमें फर्जी दस्तावेज तैयार करने की धाराएं बढ़ा दी गई हैं.

पढ़ें-समाज के 'स्वास्थ्य' के लिए हानिकारक अपराध के आरोपी हैं कुंद्रा : अदालत

एसीपी विभूतिखंड का कहना है कि इस मामले की विवेचना विभूति खंड थाने से हटाकर चिनहट के बीबीडी चौकी प्रभारी द्वारा कराई जा रही है. इसके साथ ही यह मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से इस केस की मॉनिटरिंग खुद डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन द्वारा की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में साक्ष्य जुटाने के लिए एक टीम मुंबई भी भेजी गई है. मुंबई पहुंची टीम फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी को नोटिस तामील कराने के साथ उनका बयान भी दर्ज करेगी. इसके बाद ही यह टीम सोमवार शाम तक लखनऊ के लिए रवाना हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details