हरिद्वार:अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों मौत के मामले में लगभग डेढ़ घंटे की पूछताछ के बाद उनके शिष्य आनंद गिरि को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस देर रात उनके आश्रम पहुंची थी. यूपी पुलिस और एसओजी टीम ने आनंद गिरी से करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ की. जिसके बाद यूपी पुलिस आनंद गिरी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.
बता दें कि सोमवार को महंत नरेंद्र गिरि का शव बाघम्बरी मठ आश्रम के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला था. ऐसे में शिष्यों ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा. साथ ही महंत नरेंद्र गिरी के कमरे से पुलिस को लगभग 6-7 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में मानसिक रूप से परेशानी का जिक्र है. सुसाइड नोट में महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि पर उन्हें परेशान करने का भी आरोप है. सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने लेटे हुए हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या तिवारी और उनके बेटे को भी हिरासत में लिया है.
वहीं, पुलिस इस पूरे मामले में महंत नरेंद्र गिरी के शिष्य आनंद गिरि को संदिग्ध मान रही है. बीती शाम से ही उत्तराखंड पुलिस उनके कांगड़ी गाजीवाली स्थित आश्रम पहुंच गई थी और उन्हें हाउस अरेस्ट कर रखा था. वहीं, रात करीब साढ़े 10 बजे यूपी पुलिस की सहारनपुर SOG की टीम भी मौके पर पहुंची और बन्द कमरे में पूछताछ के बाद आनंद गिरी को गिरफ्तार कर साथ ले गई. हरिद्वार की एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया है कि उत्तर प्रदेश की पुलिस आनंद गिरी को लेकर चली गई है, क्योंकि यह मामला उत्तर प्रदेश से जुड़ा है.