मसूरी (उत्तराखंड): देहरादून शहर से सटे मसूरी और कैम्पटी फॉल में एक थ्री व्हीलर (ऑटो) को देखकर लोग हैरान रह गए. दरअसल, इस क्षेत्र में थ्री व्हीलर की अनुमति पर पाबंदी है, लेकिन पुलिस चेक पोस्ट से गुजरकर कैसे ये थ्री व्हीलर वहां पहुंचा ये सवाल है.
दरअसल, सोमवार (10 जुलाई) को उत्तर प्रदेश नंबर का एक थ्री व्हीलर मसूरी होते हुए कैम्पटी फॉल पहुंच गया. कैम्पटी फॉल के स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे के करीब एक थ्री व्हीलर ने कैम्पटी फॉल में प्रवेश किया, जिसमें 7 लोग सवार थे. वहीं कैंपटी में थ्री व्हीलर देखकर सभी लोग हैरान थे. ऐसे में कुछ लोगों ने थ्री व्हीलर के साथ फोटो खिंचवाई और थ्री व्हीलर की सैर भी की.
इस प्रकरण से क्षेत्र में हलचल मची हुई है कि आखिरकार 7 लोगों को लेकर ये थ्री व्हीलर मसूरी और कैम्पटी फॉल कैसे पहुंचा जबकि देहरादून से कैम्पटी फॉल तक करीब एक दर्जन पुलिस चेक पोस्ट हैं. ऐसे कैसे किसी भी चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी ने थ्री व्हीलर को देहरादून से कैम्पटी जाते हुए और वापस देहरादून आते हुए न रोका और न ही चेक किया.
पढ़ें-बारिश के बाद मसूरी कैम्पटी फॉल में बढ़ा पानी, दिखा रौद्र रूप