दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सत्यपाल मलिक पर भड़के लक्ष्मीकांत बाजपेयी, कहा- पहले मलाई काटी और अब विरोध कर रहे - सत्यपाल मलिक

राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत बाजपेयी कांग्रेस पर भी भड़के. कहा कि कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे मुंगेरीलाल का हसीन सपना देख रहे हैं. कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश की जनता को भरोसा है कि भारत माता मोदी सरकार में सुरक्षित हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 9, 2023, 10:23 PM IST

राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत बाजपेयी से खास बातचीत.

मेरठ:कर्नाटक विधानसभा चुनाव का प्रचार प्रसार बंद होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत बाजपेयी मंगलवार को मेरठ पहुंचे. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सरकार बनाने का मुंगेरीलाल का हसीन सपना देख रहे हैं. पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के हाल के बयानों पर कहा कि अब तक मलाई काटते रहे थे. इसके बाद पार्टी का ही विरोध करना शुरू कर दिया.

लक्ष्मीकांत बाजपेयी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रभारी के तौर पर प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी निभा रहे थे. मेरठ लौटने के बाद निकाय चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन वह एक रोड शो में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लुसिव बातचीत कर कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बारे में चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने यूपी निकाय चुनावों में सत्यपाल मलिक के द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक और पहलवानों के धरने को मिल रहे समर्थन पर भी खुलकर अपनी बातें रखीं.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष देख रहे मुंगेरीलाल के हसीन सपने:लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने एक बयान दिया था, कि हम दो तिहाई बहुमत से सरकार बना रहे हैं. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि खड़गे एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. हम आपका सम्मान करते हैं. लेकिन, मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने से मैं आपको नहीं रोक सकता. उन्होंने कहा कि खड़गे कर्नाटक में मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं कि वहां कांग्रेस की सरकार बन जाएगी. कर्नाटक में पीएम मोदी के रोड शो को देख लें. अमित शाह की सभा देख लें. उसमें बेतहाशा भीड़ उमड़ी है. जनता ने मन बन लिया है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को ही लाना है.

अखिलेश यादव पहले अपने नेताओं को करें एकजुट:राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि अखिलेश यादव अपना घर तो देख लें. उनके पूर्व मंत्री और विधायक शाहिद मंजूर, शहर से विधायक रफीक अंसारी और पूर्व मेयर व उनके पूर्व विधायक पति तक मेरठ में मेयर चुनाव में इनकी पार्टी के प्रत्याशी के साथ नहीं हैं. अखिलेश यादव अपना घर तो देखते नहीं हैं. दूसरों के घर पर पत्थर फेंकना चाहते हैं. ये उचित नहीं है. मेरठ में उनकी साइकिल पंक्चर हो जाएगी.

मुस्लिम इलाकों में अखिलेश का रोड़ शो:लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि अखिलेश यादव को सवर्ण या हिंदुओं के वोटों की जरूरत नहीं है. खिसक रहे मुस्लिम वोटों की ही उन्हें आवश्यता है. इसीलिए वह मेरठ में सिर्फ और सिर्फ मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में रोड शो निकालकर वापस चले गए. उन्होंने कहा कि मेरठ में बीजेपी प्रत्याशी ही जीतेगा. वह चाहे लाख जतन क्यों न कर लें.

सर्वोच्च न्यायालय पर भरोसा करें महिला पहलवान:दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठीं महिला पहलवानों के लिए उन्होंने कहा कि जब सर्वोच्च न्यायालय ने हस्तक्षेप कर दिया है. उसके बाद किसी धरने की आवश्यकता नहीं है. सर्वोच्च न्यायालय पर विश्वास करना चाहिए. उसकी कमेटी का जो निर्णय आए. उस पर विश्वास करना चाहिए. महिला पहलवानों के समर्थन में आने वाली खापों ,राजनीतिक और राजनीतिक संगठनों को लेकर सांसद ने कहा कि अगर उन बेटियों के साथ कुछ गलत हुआ है. तो ये लोग उन्हें न्याय दिलाने की लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं. बल्कि राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका किसान आंदोलन का सूरज अस्त हो गया था. उसे दोबारा उगाने की कोशिश कर रहे हैं. जबकि देश में सर्वोच्च न्यायालय से बड़ा कुछ नहीं हो सकता है.

तमंचे को लेकर अखिलेश पर कसा तंज :यूपी निकाय चुनाव में तमंचे के नाम पर पक्ष और विपक्ष की तरफ से बयानबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि तमंचा कोई विचारधारा नहीं है. तमंचा अपराधियों का सिंबल है. यहां समाज में अपराधियों का कोई स्थान नहीं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अपने गिरेबान में झांक कर देखें. उनके राज में अपराध ज्यादा थे या भाजपा के कार्यकाल में ज्यादा हैं. साथ ही कहा कि भाजपा सरकार में तमंचा दिखाने वालों का एक ही हल जेल है.

कश्मीर से कन्याकुमारी तक मोदी जनता की पसंद :लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश की जनता को भरोसा है कि भारत माता मोदी सरकार में सुरक्षित हैं. जनता जानती है कि पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करने वाला नेता पीएम नरेंद्र मोदी हैं. इसलिए लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ही सबकी पसंद हैं. सत्यपाल मलिक को लेकर कहा कि वह इनके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहते हैं. उन्होंने अब तक मलाई खाई. अब इन्हें विरोध दिख रहा है.

यह भी पढे़ं- karnataka Election 2023 : कांग्रेस को बीजेपी से साजिश का डर, बूथ स्तर की टीमों से सतर्क रहने को कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details