दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी के मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह का विवादित बयान, बोले- जेएनयू में चलता है 'सेक्स' स्कैंडल - up minister thakur raghuraj singh

उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने जेएनयू को लेकर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के जेएनयू में सेक्स स्कैंडल चलता है. वहां पर कांग्रेस के कई नेता जाते हैं.

up minister thakur raghuraj singh
यूपी के मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह

By

Published : Dec 30, 2021, 10:45 PM IST

अलीगढ़ः जिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में भाग लेने पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने फिर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली के जेएनयू में सेक्स स्कैंडल चलता है. राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेता वहां जाते हैं.

राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने जेएनयू को लेकर विवादित बयान दिया.

राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज प्रताप सिंह ने एएमयू में आरक्षण के सवाल पर कहा कि, ये सब कांग्रेस कर गई है. कांग्रेस इसको अल्पसंख्यक यूनिवर्सिटी बनाना चाहती थी. नेहरू ने जेएनयू बनाई थी. वहां पर सेक्स स्कैंडल चलते हैं. बड़े-बड़े लोग वहां जाते हैं. राहुल गांधी जाते हैं, पादुकोण भी वहां जातीं हैं. देश विरोधी लोग वहां पर सेक्स स्कैंडल चलाते हैं.

अलीगढ़ में गुरुवार को भाजपा की जन विश्वास रैली आयोजित की गई थी. इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाग लिया था. इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा समेत कई मंत्री व पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

इस दौरान राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि इसे कांग्रेस घोषित कर गई है. कोर्ट में केस चल रहा है, विचाराधीन है. इसलिए आदेश जारी होगा. अपील में गए हुए हैं. सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है वक्त आएगा ठीक होगा, सब अच्छा होगा.

ये भी पढ़ें - उप्र में अब कोई 'बाहुबली' नहीं बल्कि 'बजरंगबली' दिखाई पड़ते हैं : अमित शाह

ये हिंदुस्तान यूनिवर्सिटी रहेगी, अलीगढ़ की रहेगी व हरीगढ़ की रहेगी. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी दिल्ली में जिन्होंने वहां पर जो कुछ किया है आज तक सारे कम्युनिस्ट वाले देश विरोधी वाले वहां सेक्स स्कैंडल चलाते हैं खुल्लम-खुल्ला, जिसमें बड़े-बड़े लोग जाते हैं, आपके राहुल जाते हैं व पादुकोण भी गई थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details