कानपुर देहात :तेजतर्रार आईपीएस से स्वतंत्र प्रभार मंत्री बने असीम अरुण (up minister aseem arun) ने कहा कि प्रदेश में अपराध पूरी तरह से खत्म नही हो सकता. हां, कार्रवाई कर दोषियों को सजा जरूर दी जा सकती है. उनका ये बयान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नींबू लूट और बढ़ रहे अपराध को लेकर था.
जिले में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे असीम अरुण ने कहा कि जल्द ही कन्नौज में भी बुलडोजर चलना शुरू होगा. कहा कि योगी 2.0 की सरकार में जिन्होंने सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे कर रखे हैं, उनके खिलाफ बुलडोजर चलता रहेगा. वह बोले कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार योगीजी के नेतृत्व में व मोदी जी के विजन पर चलते हुए इस बात पर दृढ़ संकल्पित है कि हम अवसर की समानता को आगे बढ़ाते रहे.