लखनऊ :अगले साल 2022 की शुरुआत में उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इन चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है. कोई अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए रणनीति बनाने में व्यस्त है, तो कोई खोई प्रतिष्ठा पाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहा है. सम्मेलनों, दौरों और बैठकों का दौर तेज हो गया है. इन्हीं विषयों पर बात की भाजपा के कद्दावर नेता और प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक से.
उत्तर-भारतीय जनता पार्टी एक चुनाव को लेकर न रणनीति बनाती है और न राजनीति करती है. हमारी पार्टी पूरे वर्ष लगातार जनता के बीच में रहकर अपने कार्यकर्ताओं के बल पर जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करती है. जनता का हित कैसे हो सकता है, इसकी चिंता करती है.
प्रश्न-विपक्ष कई मसले उठाता है और आपकी अपनी उपलब्धियां हैं. आपकी कुछ तो तैयारी होगी ही ?
उत्तर- विपक्ष के पास न कोई नीति है और न एजेंडा. अपने ही दल और परिवार में उनकी स्वीकार्यता नहीं है. यह पूरा प्रदेश और देश जानता है. भाजपा सर्व समाज की पार्टी है. हम सबको साथ लेकर चलते हैं.
प्रश्न-आपकी सरकार को साढ़े चार साल हो चुके हैं. इनमें दो वर्ष कोविड में चले गए. कोविड के दौरान आप काफी सक्रिय रहे. लोगों की चिंता की, लेकिन इस दौरान कहीं न कहीं आपकी नाराजगी भी दिखी प्रशासन को लेकर ?
उत्तर-उत्तर प्रदेश में जो हाल था, वह आप सब जानते हैं. जिस प्रकार से हमारी सरकार ने महामारी को संभाला आज पूरी दुनिया में उसकी तारीफ हो रही है. पूरी सरकार ने मिलजुल कर कोरोना को परास्त किया. जब दुनिया के विकसित देशों में टीका आया तब भारत में भी आ गया था. हमारी सरकारों ने कोरोना नियंत्रण के लिए हर संभव प्रयास किया.
प्रश्न-फिर भी इस दौरान कहीं न कहीं आपकी नाराजगी तो दिखी ही ?
उत्तर-हमारी कोई नाराजगी नहीं थी. हमने सुझाव दिए थे. उन सुझावों को सरकार ने माना और बेहतरीन काम किया.
प्रश्न-क्या आप यह नहीं मानते कि कोविड के शुरुआती दौर ने सरकार से देर हुई ?
उत्तर-नहीं, कोई देरी नहीं हुई थी. जब अचानक बड़ी संख्या में रोगी आ गए तो हमने मात्र एक सप्ताह के भीतर स्थितियों को कंट्रोल किया. मुख्यमंत्री जी ने लगातार मॉनिटरिंग की. मुझे यह कहने में खुशी है कि जहां विपक्षी दल सोशल मीडिया तक सीमित थे, वहीं हमारी सरकार ने बहुत अच्छा काम किया.
प्रश्न-बीते साढ़े चार साल में सरकार ने विकास के तमाम काम किए हैं, लेकिन विपक्ष कहता है अभी आपकी सरकार ने एक भी शिलान्यास नहीं किया है ?
उत्तर- विपक्ष जिस ढंग से राजनीति करता है, उसे लगता है कि राजनीति किसी के घर की होती है. यह एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है. जो भी काम होते हैं वह सरकार के होते हैं, जनता के होते हैं. समाजवादी पार्टी के लोगों को मैंने कहते सुना है कि हमने किया था. यह किसी चाचा की, किसी पापा की सरकार नहीं है. सरकार लोगों की होती है और जो सरकार में रहेगा वह कामों को आगे बढ़ाएगा. हमने अधूरे कामों को पूरा किया है. हमने मेट्रो का काम पूरा किया. आगरा एक्सप्रेस वे का काम भी हमने पूरा किया. हमारी सरकार व्यवस्थित ढंग से काम कर रही है. हम कानपुर और आगरा मेट्रो ले गए.
प्रश्न-विपक्ष कहता है कि मेट्रो पर भी आपकी सरकार एक इंच आगे नहीं बढ़ पाई ?