काशीपुर/मुज्जफरनगर: आज समाज में बेटियां किसी से कम नहीं हैं. बेटियां हर मुकाम पर खुद को साबित कर समाज के बंधनों को तोड़ कर नई मिसाल कायम कर रही हैं. ऐसा ही मामला यूपी के खतौली से सामने आया है. जहां काशीपुर के रहने वाले दुष्यंत चौधरी की शादी अनोखे की तरीके से हुई. इस अनोखी शादी में सजी धजी दुल्हन सेहरा बांध, घोड़ी पर सवार होकर बारात लेकर अपने दुल्हे को लेने के लिए पहुंची. शाही अंदाज में निकली इस बारात को जिसने भी देखा उसकी आंखें खुली की खुली रह गई. इस शादी की चमक धमक अलग ही थी. शादी से लेकर रिसेप्शन तक की हर रस्म और फंक्शन यहां अलग अंदाज में हुआ.
मुज्जफरनगर के खतौली की सिमरन और काशीपुर के दुष्यंत की शादी सुर्खियों में रही. 28 नवंबर को घोड़े पर सवार होकर सिमरन अपने दूल्हे को लेने पहुंची और सात फेरे लिए. अब शादी के चार दिन बाद सिमरन अपने मायके खतौली पहुंची, जहां ईटीवी भारत की टीम ने सिमरन और उनके परिवार से बात की. सिमरन ने कहा मेरे परिवार ने कभी भी लड़कों और लड़कियों में कोई फर्क नहीं किया. उन्होंने कहा परिवार ने उन्हें हमेशा एक जैसा ही माना. सिमरन ने बताया शादी में घुडचढ़ी का आइडिया उनकी दीदी और जीजा ने से उन्हें मिला. इस बारे में उन्होंने परिवार में बात की. सभी ने खुशी से इस पर सहमति जताई. जिसके बाद ये रश्म अदा की गई.
शादी में घुड़चढ़ी का आइडिया देने वाली सिमरन की दीदी ने बताया वे बचपन से सिमरन को एक लड़के की तरह ट्रीट करती आई हैं. उन्होंने उसे पढ़ाया लिखाया भी एक लड़के की तरह है. इसलिए वे चाहती थी कि जब सिमरन की शादी को तो उसकी भी लड़कों की ही तरह घुड़चढी हो. जिसके बाद उन्होंने ये बात सभी से शेयर की.
इस अनोखी शादी को लेकर सिमरन के पिता काफी भावुक नजर आये. सिमरन के पिता ने कहा उनके समाज में लड़कियों को दबाकर रखा जाता है. ऐसा कर वे समाज को संदेश देना चाहते हैं कि लड़कियां लड़कों से कम नहीं हैं. आज लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने जिस किसी ने ये शादी देखी है वो भी इस परंपरा को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.
दरअसल, उत्तराखंड के काशीपुर में रहने वाले केपी सिंह के बेटे दुष्यंत चौधरी (Unique marriage of Dushyant Chaudhary of Kashipur) का विवाह मूल रूप से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खतौली भैंसी गांव रहने वाले कृषक पिंटू चौधरी की इकलौती बेटी सिमरन चौधरी (Simran of Muzaffarnagar Khatauli Bhainsi village) के साथ तय हुआ था. दुष्यंत पेशे से पैट्रोलियम इंजीनियर हैं. उनकी दुल्हन बनी सिमरन वर्तमान में दुबई में काम करती हैं.