नई दिल्ली: पांच राज्यों में हुए विधानसभा (State Assembly Election 2022 ) की, जारी शुरुआती दौर की मतगणना में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में विपक्षी दलों पर बढ़त बना चुकी भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) ने अपनी जीत की उम्मीद जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के सुशासन मॉडल को इसका श्रेय दिया और कहा कि उत्तर प्रदेश में एक 'नया इतिहास' रचा जा रहा है. भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दावा किया कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों पर भरोसा जताया है.
त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में कम से कम 300 सीटें जीतेगी और यह स्पष्ट है कि देश के सबसे बड़े सूबे में एक नया इतिहास रचा जा रहा है. भाजपा अगर उत्तर प्रदेश में चुनाव जीतती है तो यह पहली बार होगा कि पांच सालों तक पूर्ण बहुमत की सरकार का नेतृत्व करने के बाद कोई मुख्यमंत्री फिर से बहुमत से सत्ता में लौटेगा. भाजपा के कई नेताओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath) की भी सराहना की कि उन्होंने कल्याणकारी नीतियों का प्रभावी कार्यान्वयन किया तथा एक प्रभावी और साफ सुथरा शासन दिया.