ईटीवी भारत से वरिष्ठ उद्यमी और सैडलरी निर्यातक सुशील मोहन टकरु ने साझा की जानकारी कानपुर:बिठूर में लगे जामुन का स्वाद खाड़ी देशों को भा रहा है. इसके अलावा ब्राजील, तुर्किए, कनाडा, अमेरिका समेत कई अन्य देशों में कानपुर के चमड़ा उत्पादों की जबर्दस्त मांग रहती है. इसी कड़ी में अब कानपुर के ही सैडलरी उत्पादों को दुबई के शेख के घोड़े पहनेंगे. दुबई से कानपुर के एक उद्यमी को अच्छी राशि का आर्डर मिल गया है. आर्डर के मुताबिक शहर के पनकी स्थित औद्योगिक इकाई में उत्पादों का बनना भी शुरू हो गया है.
इसे भी पढ़े-I.N.D.I.A. Alliance से अखिलेश यादव ने मांगी 60 सीटें, जानिए कांग्रेस रालोद और अन्य दलों की रणनीति
दुबई शेख के घोड़े कानपुर सैडलरी उत्पाद को पहनेंगे उत्तर प्रदेश सरकार ने 21 से 25 सितंबर तक नोएडा में पहली बार निर्यातकों के लिए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया था. इस शो में कई देशों के उद्यमी और कारोबारी शामिल हुए थे, उसी शो में लार्ड शिवा इंटरनेशनल के स्टाल पर दुबई के कुछ प्रतिनिधि पहुंचे और उन्होंने सैडलरी के उत्पादों को देखा. इसके बाद, उत्पादों के लिए आर्डर दे दिया है.
कानपुर के उत्पादों का हमेशा रहा है जलवा. इस पूरे मामले पर ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में वरिष्ठ उद्यमी और सैडलरी निर्यातक सुशील मोहन टकरु ने बताया कि दुबई के कारोबारी और उनके कई परिचित होते हैं जो शौक में घोड़े और अन्य वन्यजीवों को पालते हैं. शो के दौरान उन्होंने हमारे उत्पादों की गुणवत्ता को सराहा और हमें करीब सवा लाख डॉलर का आर्डर दे दिया. उन्होंने यह भी बताया, कि अभी तक हम सिल्वर गोल्ड कोटेड उत्पाद बनाते थे. हालांकि, जो आर्डर मिले हैं उनमें ओरिजिनल गोल्ड और सिल्वर का उपयोग करना होगा. इसके अलावा घोड़े के पहनने के कपड़े, बूट गार्ड, नी गार्ड समेत हम कई उत्पाद बना रहे हैं.
घोड़ों के लिए खास उत्पाद बनाए जा रहे हैं.
यूरोप, अमेरिका से भी मिला है आर्डर: सैडलरी निर्यातक सुशील मोहन टकरु ने बताया, कि दुबई के अलावा यूरोप, अमेरिका से भी वार्मवियर के कई उत्पादों का आर्डर मिला है. पहले भी हमारी इकाईयों से कई देशों में सैडलरी के उत्पाद निर्यात के तौर पर भेजे जाते रहे हैं. उन्होंने कहा, कि कई देशों के उद्यमियों से लगातार कारोबार को लेकर बातचीत भी जारी है. सुशील मोहन टकरु ने बताया कि सरकार के इस शो से निर्यातकों को काफी लाभ हुआ है.
यह भी पढ़े-Girl Self Defense Program : यूपी के 46 हजार विद्यालयों की 40 लाख छात्राओं को दी जाएगी सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग