दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में प्रदूषण के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार : यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया - यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया

दिल्ली-NCR में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब बनी हुई है. इसे लेकर यूपी, हरियाणा और पंजाब में पराली जलाने को जिम्मेदार माना जाता रहा है. वहीं यूपी सरकार ने इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है.

etv bharat
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 3, 2021, 9:31 PM IST

लखनऊः दिल्ली-NCR में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब बनी हुई है. इसे लेकर यूपी, हरियाणा और पंजाब में पराली जलाने को जिम्मेदार माना जाता रहा है. दिल्ली सरकार भी हमेशा कहती रहती है कि, इन प्रदेशों में बड़ी मात्रा में किसान पराली जलाते हैं, जिससे राजधानी की हवा की गुणवत्ता खराब बनी रहती है.

हालांकि यूपी सरकार ने 3 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में हुई सुनवाई में कहा कि दिल्ली की हवा यूपी ने नहीं, पाकिस्तान ने खराब कर रखी है. यूपी सरकार की तरफ से कहा गया है कि, दिल्ली की तरफ यूपी की ओर से हवा नहीं जा रही है. ये दूषित हवाएं पाकिस्तान से आ रही हैं. इन हवाओं से यूपी खुद परेशान है.

ये भी पढ़ें -जानें, दिल्ली प्रदूषण मामले में सुप्रीम कोर्ट ने क्यों की मीडिया की खिंचाई

यह सुनवाई दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण के मामले में हुई. चीफ जस्टिस एन वी रमना, जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस सूर्यकांत के बेंच के सामने इस मसले पर सुनवाई हुई है. अगली सुनवाई 10 दिसंबर को होगी।

बता दें कि पाकिस्तान का लाहौर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बना हुआ है. हालात यह हैं कि पाकिस्तानी सरकार प्रदूषण फैलाने वालों पर ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details