दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी तीन टीमें - औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी को सीयूजी नंबर पर फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई. मामले में हजरत गंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. तीन अलग-अलग टीमें जांच कर रहीं हैं.

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी को मिली धमकी.
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी को मिली धमकी.

By

Published : May 5, 2023, 12:07 PM IST

लखनऊ :यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी को जान से मारने की धमकी मिली है. हजरत गंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. साइबर सेल और सर्विलांस समेत तीन टीमें मामले की जांच कर रहीं हैं. मामला 19 अप्रैल का है. शाम 5:55 से लेकर 6:05 के बीच चार बार अलग-अलग नंबरों से मंत्री के सरकारी नंबर पर फोन कर धमकी दी गई थी. फोन मंत्री के स्टाफ समीक्षा अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने उठाया था.

पुलिस के अनुसार सीयूजी नंबर पर धमकी भरे फोन आने पर समीक्षा अधिकारी ने मंत्री को इसकी जानकारी दी थी. इसके बाद मंत्री नंद गोपाल नंदी ने 25 अप्रैल को डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक को शिकायत पत्र दिया था. मामले की जांच के बाद 3 मई को हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई. धमकी भरा फोन करने वाले को तलाशने के लिए हजरतगंज पुलिस, सर्विलांस सेल और साइबर क्राइम की टीम लगी हुई है.

बता दें कि मंत्री को पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. पिछली बार उनकी पत्नी अभिलाषा गुप्ता के मोबाइल पर फोन कर धमकी दी गई थी. इस मामले में एसपी प्रयागराज को तहरीर दी गई थी. यह तहरीर मंत्री की पत्नी की ओर से दी गई थी. बताया गया था कि वह अपने आवास पर थीं. इस दौरान उनके मोबाइल पर फोन कर धमकी दी गई थी.

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी जान से मारने की धमकी मिली थी. धमकी देने वाले ने डायल 112 पर वाट्सएप मैसेज कर धमकी दी थी. इस मामले में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस दर्ज किया गया था. इसके बाद यूपी एटीएस की मदद से कानपुर से धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़ें :छात्रवृत्ति के पैसों से खरीदी गईं हाइजिया ग्रुप की बेनामी संपत्तियों को ईडी करेगा जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details