दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

योगी सरकार के चार काम नहीं गिना पाए मंत्री, अपने ही जाल में फंसे नेताजी - साढ़े 4 साल बेमिसाल

योगी सरकार में ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल (Minister of State for Energy Ramashankar Patel) अपनी सरकार की 4 ऐसी परियोजनाओं के नाम नहीं गिना पाए जो BJP शासनकाल में पूरी की गई हों. वो केंद्र सरकार के बड़े फैसलों को योगी सरकार (Yogi Government) के फैसले बताते नजर आए. वो अपने जवाब में राम मंदिर (Ram mandir), धारा 370 और तीन तलाक कानून को योगी सरकार की उपलब्धि बताई. देखें सवालों के जवाब में कैसे फंसे नेता जी.

रमाशंकर पटेल
रमाशंकर पटेल

By

Published : Sep 19, 2021, 11:22 PM IST

Updated : Sep 19, 2021, 11:55 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government ) ने अपने कार्यकाल के साढ़े चार साल पूरे कर लिए हैं. ऐसे में अपनी उपलब्धियों को गिनाने के चन्दौली के प्रभारी मंत्रियों को जिले में भेजा गया था, लेकिन ऐसा लगता है कि योगी सरकार में ऊर्जा राज्य मंत्री और चन्दौली के प्रभारी मंत्री बिना होम वर्क किए मैदान में उतर आए थे. प्रभारी मंत्री पहले बुकलेट में लिखी उपलब्धियों को पढ़कर सरकार के कामकाज को बताया, लेकिन इस दौरान मंत्री जी ईटीवी भारत के सवालों से भागते नजर आए और उलूल जुलूल जवाब देते दिखे. देखिए प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल (Ramashankar Patel) से खास बातचीत..

दरअसल, 'साढ़े चार साल बेमिसाल' कार्यक्रम के तहत प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल चन्दौली पहुंचे और प्रेस कॉफ्रेंस कर योगी सरकार की अब तक कि उपलब्धियों का बखान किया. इस दौरान उन्होंने सरकार की प्रस्तावित योजनाओं व संचालित कार्यक्रमों की तरफदारी करते सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च किए जाने की जानकारी दी. जिसमें, प्रमुख रूप से मेडिकल कॉलेज की सौगात, सड़कों का जाल, बिजली व्यवस्था, गरीबों के लिए आवास, पेंशन, रोजगार पर्यटन, आपदा राहत, कोरोना काल में खाद्य रसद समेत तमाम योजनाओं को गिनाया. और अब तक की ऐतिहासिक सरकार करार दिया.

ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल की संवाददाता से बातचीत
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान ऊर्जा मंत्रालय की तारीफ करते हुए रमाशंकर पटेल ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में प्रदेशवासियों को महज 8-10 घण्टे बिजली मिलती थी. लेकिन, आज योगी सरकार में 18-22 घण्टे बिजली मिल रही है. आजादी के बाद से अब तक जहां बिजली नहीं मिल सकी. वहां बिजली पहुंचाने का काम बीजेपी सरकार ने किया. सरकार गड्डामुक्त सड़क का दावा कर रही है. लेकिन, जिले के सभी प्रमुख सड़कें बदहाल हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार गड्डामुक्त सड़क के वादे पर कायम है. बारिश की वजह से सड़कें खराब हो गईं. जल्द ही उन्हें सही कराया लिया जाएगा. 15 नवंबर के बाद एक भी सड़क खराब नहीं मिलेगी.

वहीं, जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था बद से बदतर हालत में है. जिला अस्पताल स्थित नवनिर्मित आईसीयू वार्ड पिछली सरकार से बनकर तैयार है, लेकिन चालू नहीं कराया जा सका. ये कब तक चालू होगा. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मत्री ने कहा कि पिछली किसी भी सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई काम नहीं किया. अब पीएम मोदी (PM Modi) और सीएम योगी ( CM Yogi) के नेतृत्व में स्वास्थ्य के क्षेत्र ऐतिहासिक काम किया है. जिले के सीएचसी पीएचसी को मजबूत कर रहे हैं. जिले और प्रदेश में व्यापक स्तर पर काम चल रहा है. जो पिछले 70 साल में नहीं वो साढ़े 4 साल में हुआ.

वहीं, सूबे में अपराध के बढ़ते ग्राफ पर प्रतिक्रिया देते हुए रमाशंकर पटेल ने कहा कि पिछली सरकारों से अपराध काफी कम हुआ है. पहले अपराधी खुलेआम घूमते थे. लेकिन, अब जेल की सलाखों में हैं. पूर्ववर्ती सरकारों में अपराधी थानों में बैठते थे. अपराध भी होता था और मुकदमें भी नहीं लिखे जाते थे. लेकिन, योगी सरकार ने अपराधियों की कमर तोड़ दी है. माफियाओं की संपत्ति जब्त की जा रही है. यूपी में गुंडा राज नहीं कानून का राज कायम है.

पढ़ें- पंजाब सीएम चुने जाने पर चरणजीत सिंह चन्नी को राहुल दी बधाई, कहा- जनता का भरोसा सर्वोपरि

साथ ही उन्होंने सीएम योगी के चेहरे पर 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही. लेकिन हद तो तब हो गई जब मंत्री जी सरकार की 4 ऐसी परियोजना जो शासनकाल में पूरी की गई हों नहीं बता पाए, और जवाब राम मंदिर, धारा 370 हटाया, तीन तलाक कानून को गिनवा गए.

Last Updated : Sep 19, 2021, 11:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details