दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

योगी सरकार का गरजा बुलडोजर, दिल्ली में घुसकर रोहिंग्याओं के घर तोड़े - मदनपुर खादर यूपी गवर्नमेंट अतिक्रमण

दिल्ली के कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र में स्थित यूपी सरकार के सिंचाई विभाग के 2.10 हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई है. गुरुवार सुबह मदनपुर खादर इलाके में यूपी सरकार के सिंचाई विभाग के अवैध कब्जे की भूमि पर कार्रवाई कर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है.

AREA
AREA

By

Published : Jul 22, 2021, 3:09 PM IST

Updated : Jul 22, 2021, 4:35 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग द्वारा दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 2.10 हेक्टेयर जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई गई हैं, इस भूमि पर रोहिंग्या कैंप था जिसको अतिक्रमण मुक्त कराया गया है.

यूपी सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने गुरुवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में योगी सरकार का बुलडोजर चला है. योगी सरकार द्वारा दिल्ली में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में सुबह 4:00 बजे सिंचाई विभाग की भूमि पर अवैध कब्जे को हटाया गया है.

मदनपुर खादर इलाके में यूपी गवर्नमेंट की अतिक्रमण पर करवाई

इस भूमि पर बने रोहिंग्या कैंप को हटाकर इसको अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है. उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग की कुल 2.10 हेक्टेयर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है.

यह भी पढ़ें-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना से मौत के आंकड़े छिपाने का किया खंडन, जानिये क्या कहा

बता दें दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके के आसपास इलाकों में यूपी सरकार के सिंचाई विभाग की जमीन है जहां पर कई जगहों पर अतिक्रमण हो रखा है. ऐसे ही एक अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए यूपी सरकार के द्वारा 2.10 हेक्टेयर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है.

Last Updated : Jul 22, 2021, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details