नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग द्वारा दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 2.10 हेक्टेयर जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई गई हैं, इस भूमि पर रोहिंग्या कैंप था जिसको अतिक्रमण मुक्त कराया गया है.
यूपी सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने गुरुवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में योगी सरकार का बुलडोजर चला है. योगी सरकार द्वारा दिल्ली में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में सुबह 4:00 बजे सिंचाई विभाग की भूमि पर अवैध कब्जे को हटाया गया है.
इस भूमि पर बने रोहिंग्या कैंप को हटाकर इसको अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है. उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग की कुल 2.10 हेक्टेयर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है.