दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP GIS-2023: मेडिकल क्षेत्र में होगा 16 हजार करोड़ का निवेश, डिप्टी सीएम ने निवेशकों से कही यह बात - लखनऊ में इन्वेस्टर्स समिट

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP Global Investors Summit 2023) के दौरान मेडिकल क्षेत्र के निवेशकों को भरोसा दिलाया कि यूपी सरकार की ओर से उन्हें पूरी सहूलियतें दी जाएंगी. मेडिकल क्षेत्र में 16048.45 करोड़ रुपये के निवेश का रास्ता खुला है.

UP Global Investors Summit 2023
UP Global Investors Summit 2023

By

Published : Feb 10, 2023, 8:35 PM IST

लखनऊ :यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में मेडिकल क्षेत्र में 16048.45 करोड़ रुपये का निवेश होगा. इस निवेश के जरिए प्रदेश में कई मेडिकल कॉलेज, मेडिकल यूनिवर्सिटीज, नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पैरामेडिकल कॉलेज, फार्मासियूटिल कॉलेज खोले जाएंगे. इसके जरिए रोजगार का भी अवसर लोगों को प्राप्त होगा. इसके साथ हैं यूपी के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा के साथ बेहतर चिकित्सा शिक्षा भी प्राप्त होगी. प्रदेश जल्द ही आर्थिक मोर्चे पर और मजबूत होगा. इनफ्ररास्ट्रेक्चर के मामले में यूपी पहले से ही नम्बर एक पर है. तेजी से विकास हो रहा है. शिक्षा से लेकर मेडिकल क्षेत्र में तमाम कार्य हुए हैं. प्रदेश की कानून व्यवस्था की नजीर देश में पेश की जा रही है. राजधानी में शुक्रवार से शुरू हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहीं.

UP Global Investors Summit 2023


उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास की बयार बह रही है. अब दुनिया भर के उद्योगपति प्रदेश में निवेश करना चाहते हैं. इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों की भीड़ इस ओर इशारा कर रही है. यहां तेजी से हाईवे और एक्सप्रेस वे बन रहे हैं. छोटे-छोटे जिलों में एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं. ताकि आवगमन का सुगम हो. हर जिले में सरकारी अस्पताल खुल रहे हैं. ताकि मरीजों को उनके घर में ही अव्वल दर्जे की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं थी. कानून व्यवस्था बेहतर हुई है. माफिया का खात्मा हो चुका है. जो कुछ बचे हैं, वे जेल में हैं. आम व्यक्ति बेहिचक कहीं भी आ जा रहा है. बेटी-बहू सुरक्षित हैं, वे स्कूल, कॉलेज और बाजार-हाट बेखौफ जा रही हैं.

हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार : इन्वेस्टर्स समिट से प्रदेश आर्थिक मोर्चे पर और मजबूत होगा. 11 मेडिकल यूनिवर्सिटी, 17 मेडिकल कॉलेज, 11 नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज, 31 नर्सिंग कॉलेज, 17 पैरामेडिकल कॉलेज, 10 फार्मासियूटिल कॉलेज, एक डेंटल कॉलेज खुलेगा. इसमें निवेशक करीब 16048.45 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे. इसके अलावा प्रदेश में 6119 करोड़ रुपये की लागत से 96 हॉस्पिटल खुलेंगे. 2457 करोड़ रुपये से 15 मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल खोले जायेंगे. संस्थान बनने से लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन में स्वास्थ्य सेवाओं में बदलाव लाया जा रहा है. प्रत्येक जिले में राजकीय मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं. इनमें सभी में नर्सिंग कॉलेज खुलेंगे.

यह भी पढ़ें : Chandauli में शराब की दुकान पर महिलाओं का हंगामा, बोतलें तोड़ीं और सड़क पर लगाया जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details