पटनाःबिहार कीराजधानी पटना में सेना के खुफिया विभाग की टीम ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जो सेना में भर्ती कराने के नाम पर युवाओं से ठगीकरता था. उसे सेना की वर्दी में सेना क्षेत्र से संदिग्धवस्था में पकड़ा गया है. जिसके पास से फर्जी सेना का परिचय पत्र, आधार कार्ड, दूसरे का कैंटिन कार्ड और सेना के मुहर लगे कुछ कागजात और एक बाइक भी जब्त किया गया. पूछताछ के बाद उसे दानापुर थाना भेजा दिया गया है.
पटना में जालसाज गिरफ्तार:जालसाजयुवक को आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम ने पकड़ा है, जिसकी पहचान गोरखपुर के मुक्ति धाम निवासी गंगा सेवक उर्फ कैलाश यादव के रूप में की गई है. बताया जाता है कि गंगा सेवक दानापुर में तकियापर में पिछले करीब डेढ़ साल से किराये के मकान में रह रहा था. पटना में रहकर वो कोचिंग करने की बात भी कहता है. वो युवाओं को झांसे में लेकर सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था.
कईयों से की थी लाखों की ठगीःगंगा सेवक ने एक अमन नामक युवक से करीब पौने चार लाख रुपया लिया था. विश्वस्त सूत्रों की माने तो गंगा सेवक ने कुछ युवक से हजारों रुपये लेकर बहाली का झांसा देकर जाली परीक्षा पेपर दिया और परीक्षा भी ली. बाद में जाली नियुक्ति पत्र भी दिए थे. कुछ महीने पहले ही सेना के खुफिया विभाग को सेना में भर्ती के नाम पर जालसाजी करने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद मिलिट्री इंटेलिजेंस जांच में जुटी थी.