इंदौर। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दो दिवसीय दौरे पर इंदौर आए हुए हैं. इस दौरान जहां उन्होंने महू में अंबेडकर स्मारक पर जाकर बाबा साहब अंबेडकर जयंती पर उन्हें नमन किया. वही इंदौर आकर मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कई तरह के सवालों के जवाब दिए. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला बोला.
माफियाओं की सूची में गोरखपुर से होगा नाम:सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी कभी भी माफियाओं के साथ नहीं रही है. जिस तरह से उत्तरप्रदेश में एक के बाद एक फेक एनकाउंटर हो रहे हैं. उससे उत्तर प्रदेश फेक एनकाउंटर में नंबर वन बन गया है. इस दौरान अखिलेश यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला बोला. अखिलेश यादव ने सीएम योगी का बिना नाम लिए कहा कि यदि माफियाओं की सूची उत्तर प्रदेश में बने तो सबसे पहले गोरखपुर से किसका नाम आएगा. किसी को बताने की जरूरत नहीं है, ये बात सबको पता है. वहीं सपा अध्यक्ष ने पूर्व के एनकाउंटर का हवाला देते हुए कहा कि जिस तरह से असद और गुलाम की एनकाउंटर में मौत हुई है, उसको देखते हुए उनके परिवारों को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना चाहिए. जिस तरह से विकास दुबे का एनकाउंटर हुआ था, उसको लेकर भी उन्होंने सवाल खड़े किए. अखिलेश यादव ने कहा कि जो महाकाल का दर्शन कर ले, उसकी जान कैसे जा सकती है. अमेरिका की मदद मांग लो गाड़ी कैसे पलटी पता चल जाएगा.