चंदौली : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सातवें और अंतिम चरण के लिए सोमवार को मतदान होना है. 10 मार्च को नतीजे आने हैं, लेकिन इससे पहले ही समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पुलिस से भिड़ना और आरोप प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया है. राज्य में अगली सरकार किसकी होगी अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पुलिस से चार दिन बाद उनका टाइम आने की बात कहनी शुरू कर दी है. समाजवादी पार्टी के नेता मनोज सिंह डब्लू ने पुलिस से कहा कि चार दिन में जो करना है, कर लो, उसके बाद हमारी सरकार होगी और हम 'मजबूत' होंगे.
दरअसल, चंदौली जिले के सैयदराजा क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को पूर्व विधायक और सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू को उस वक्त रोक लिया, जब वह अपने वाहन से क्षेत्र के लिए निकले थे. पुलिस का तर्क था कि आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रचार बंद हो चुका है. ऐसे में प्रचार नहीं कर सकते. वहीं, मनोज ने आरोप लगाया कि पुलिस सत्ता पक्ष के इशारे पर काम कर रही है. खुद पैसा बांट रही है. इस पर इंस्पेक्टर ने भी चुप्पी साध ली. हालांकि मामला बढ़ता देख बाद में पुलिस ने सपा प्रत्याशी को छोड़ दिया.