फतेहपुर : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP elections 2022) के लिए फतेहपुर में पीएम मोदी ने जनसभा की. इस जनसभा में पीएम मोदी ने सपा और कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, गरीबों की परेशानी से वाकिफ होने के कारण उन्होंने शौचालय जैसी चीज को प्राथमिकता में शामिल किया. चुनावी रैली में प्रदेश की भाजपा सरकार की नीतियों और कार्यों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इससे घोर परिवारवादियों की नींद उड़ गई है और प्रदेश की जनता ने ठान लिया है कि वह भाजपा को लगातार दूसरी बार विजयी बनाएगी.
उन्होंने कहा 'लोग कहते थे कि उत्तर प्रदेश में तो एक बार सरकार बनती है, दूसरी बार बदल जाती है और कुछ लोग तो इसलिए सपने देखते रहते हैं कि वैसे भी बदलना ही है. अब तो उत्तर प्रदेश ही बदल गया है. उत्तर प्रदेश ने तो 2014 में हमें समर्थन दिया, 2017 में दिया और फिर 2019 में दिया. वह पुरानी वाली थ्योरी उत्तर प्रदेश ने खत्म पहले से ही कर दी है और इसलिए 2022 में भी भाजपा विजयी होकर रहेगी. यह मैं आपके उत्साह में देख रहा हूं.'
10 मार्च को ही विजय की होली !
मोदी ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले दो चरणों में भाजपा को जोरदार समर्थन मिला है जनता के उत्साह में आने वाले पांच चरणों के नतीजों की भी एक झलक दिखाई दे रही है. हर चरण के साथ भाजपा के प्रति जनता का समर्थन भी बढ़ता जा रहा है.' उन्होंने कहा 'सारे वाद, सारे विवाद एक तरफ और राष्ट्रवाद एक तरफ. यूपी के लोगों ने ठान लिया है कि होली आने से पहले 10 मार्च को ही विजय की होली मना लेंगे.' प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब सरकार कोविड-19 महामारी के दौरान हर व्यक्ति की जान बचाने के लिए नि:शुल्क टीकाकरण अभियान चला रही थी तब घोर परिवारवादी लोग कह रहे थे कि हमारा देश गरीब है और सरकार टीकाकरण के पीछे इतना खर्च क्यों कर रही है.
कोरोना टीके पर सवाल, सपा को लिया आड़े हाथ
समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, यह लोग ऐसे परिवारवाद में फंसे हैं कि इन्हें योगी और मोदी के साथ-साथ टीके से भी समस्या है और कभी कभी तो ऐसा लगता है कि टीके से दो लोग डरते हैं. एक तो कोरोना वायरस और दूसरा टीका विरोधी लोग.