लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के तहत सोमवार यानी 7 फरवरी को मतदान होगा. रविवार को चुनाव आयोग ने 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान की सभी तैयारियों के पूरे होने का दावा किया है. चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला (Chief Electoral Officer Ajay Kumar Shukla) ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों में पैरा मिलिट्री फोर्सेज की निगरानी में निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ मतदान की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी.
उन्होंने कहा कि 383-चकिया (अजा) (जनपद-चंदौली) और 401-राबटर्सगंज (जनपद-सोनभद्र) और 403-दुद्धी (अ.ज.जा.) (जनपद-सोनभद्र) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा. शेष 51 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा.उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निष्पक्ष, सुरक्षित और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए व्यापक इंतजाम और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है. कोविड-19 को देखते हुए मतदान दिवस को मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैंड सैनिटाइजर, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की व्यवस्था की गई है.
सातवें चरण के मतदान में 2.06 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 1.09 करोड़ पुरुष, 97.08 लाख महिला तथा 1027 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं. इस चरण में कुल 54 विधानसभा क्षेत्रों में 613 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें 75 महिला प्रत्याशी हैं. इस चरण के चुनाव में कुल 23,614 मतदेय स्थल और 12,210 मतदान केंद्र हैं. मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 52 सामान्य प्रेक्षक, 9 पुलिस प्रेक्षक और 17 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं.