दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP Election Results: BJP को ललकारने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य 26 हजार मतों से हारे - स्वामी प्रसाद मौर्य हारे

यूपी विधानसभा चुनाव परिणामों (UP Election Results) ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि बड़े नाम नहीं काम वालों को जनता ने जिताया है. इसी कड़ी में यूपी की फाजिलनगर विधानसभा सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव हार गए हैं. चुनाव से कुछ समय पहले ही स्वामी प्रसाद बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे और बीजेपी ललकारा था.

Swami Prasad Maurya
स्वामी प्रसाद मौर्य

By

Published : Mar 10, 2022, 4:27 PM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election Results) के परिणाम आने शुरू हो गये हैं और कई सीटों से चौंकाने वाले नतीजे मिल रहे हैं. हाल ही में बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य को भी हार का मुंह देखना पड़ा है.

रिपोर्ट्स की मानें तो चुनाव के पहले बीजेपी छोड़कर सपा में गए स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव हार गए हैं. यहां बीजेपी के सुरेन्‍द्र कुशवाहा ने जीत दर्ज की है. कुशवाहा ने यहां 26 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. ऐसे में स्वामी प्रसाद के चुनाव से पहले बयान को लेकर एक बार फिर चर्चा हो रही है. दरअसल, बीजेपी छोड़ते ही स्वामी प्रसाद ने खुद को नेवला बताते हुए कहा था कि नाग रूपी आरएसएस और सांप रूपी बीजेपी को स्वामी रूपी नेवला यूपी से खत्म करके ही दम लेगा.

BJP को ललकारने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य 26 हजार मतों से हारे

यह भी पढ़ें- UP Election Results: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव करहल सीट से चुनाव जीते

कुशीनगर की सीटों पर वोट प्रतिशत की बात करें तो फाजिलनगर में 56.08 प्रतिशत, हाटा में 57.90 प्रतिशत, खड्डा में 60.29 प्रतिशत, कुशीनगर में 58.91 प्रतिशत, पडरौना में 59.81 प्रतिशत, रामकोला में 57.44 प्रतिशत, तमकुही राज में 56.48 प्रतिशत मतदान हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details