नई दिल्ली :बीजेपी छोड़ने की अगुवाई करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर सीट से चुनाव हार गए हैं. भाजपा के सुरेन्द्र कुशवाहा ने उन्हें 45633 वोटों के अंतर से हरा दिया है. सपा उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य को कुल 69710 वोट मिले जबकि बीजेपी के सुरेन्द्र कुशवाहा को 115343 वोट मिले. बसपा के इलियास अंसारी 45515 वोट हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे. ध्यान रखने वाला तथ्य यह है कि स्वामी प्रसाद मौर्य जितने वोटों से हारे, उतने ही वोट बीएसपी कैंडिडेट को मिले. 2017 तक स्वामी प्रसाद मौर्य पडरौना सीट से विधायक रहे थे, मगर अचानक अपनी सीट बदल फाजिलनगर पहुंच गए. हालांकि घोसी सीट से उनके साथ भाजपा से विदाई लेने वाले दारा सिंह चौहान ने जीत हासिल कर ली.
स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर से हारे, बीजेपी छोड़ने वाले अधिकतर विधायक मुश्किल में - स्वामी प्रसाद मौर्य
विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर जाने वाले अधिकतर नेताओं की बैंड बज गई. जिन विधायकों ने चुनाव से पहले बीजेपी पर दलित विरोधी समेत अन्य आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ी थी, उनमें से अधिकतर चुनाव हार गए. इनमें अधिकतर नेताओं ने समाजवादी पार्टी की साइकिल की सवारी की थी, मगर उनके राजनीतिक साइकल के पहिये की हवा निकल गई.
स्वामी प्रसाद मौर्य
इसके अलावा नकुड़ सीट से धर्म सिंह सैनी भी चुनाव हार गए . भाजपा प्रत्याशी मुकेश चौधरी ने 2्6 राउंड की गिनती के बाद उन्हें हरा दिया. डॉ.धर्म सिंह सैनी ने 13 जनवरी को भाजपा से इस्तीफा दे दिया था. 14 जनवरी को वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे.
- स्वामी प्रसाद मौर्य - फाजिलनगर
- धर्म सिंह सैनी - नकुड़ -हारे धर्म सिंह सैनी (फाइल फोटो)
- दारा सिंह चौहान - घोसी -जीते दारा सिंह चौहान (फाइल फोटो)
- रोशनलाल वर्मा - तिलहर - आगे हैं
- बृजेश प्रजापति - तिंदवारी - हारे
- भगवती सागर - घाटमपुर - हारे
- मुकेश वर्मा - शिकोहाबाद - पीछे
- विनय शाक्य तो खुद चुनाव नहीं लड़े मगर उन्होंने बिधूना से अपनी बेटी रिया को मैदान में उतारा था.
- अवतार सिंह भड़ाना - जेवर - हारे
बता दें कि योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान (Cabinet Minister Dara Singh Chouhan) ने जनवरी, 2022 में इस्तीफा देकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का हाथ थामा था.