कुशीनगर: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के रामकोला विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सपा-कांग्रेस की सरकार को गरीबों का राशन घोटाला करने वाली बताया. ईरानी ने सपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जो महिलाएं जनसभा में बैठी हैं वह जानती हैं कि 18 महीने भाजपा सरकार ने उन्हें मुफ्त राशन दिया है. वहीं, अगर सपा और कांग्रेस की सरकार होती तो यह राशन नहीं मिलता. सपा और कांग्रेस वाले राशन लूटकर अपने घर ले जाते या कालाबाजारी करते.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने सभी को कोरोना की मुफ्त वैक्सीन दी, पर अगर कांग्रेस और सपा की सरकार होती तो चाचा-भतीजा टीके का पैसा खा जाते. स्मृति ईरानी ने कहा, 'मैं अपील करने आई हूं कि तीन मार्च को कांग्रेस और सपा को रिजेक्शन का इंजेक्शन लगाकर भगाओ और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाओ.'
केंद्रीय महिला कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि सत्ता के लिए सपा और कांग्रेस ने निर्दोषों का खून बहाने वालों से हाथ मिला लिया, जनता तो ऐसे खूनी हाथों को त्याग देना चाहिए. ईरानी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का नाम लेते हुए साफ कहा, 'प्रियंका ने उसको (नवजोत सिंह सिद्धू) कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाया जिसने पाकिस्तान की सेना के सेनापति को गले लगाया और इमरान खान को अपना भाई बताया.'