दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा ने मुफ्त वैक्सीन दी, सपा की सरकार होती तो चाचा-भतीजा पैसा खा जाते : स्मृति ईरानी - up election 2022

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की. स्मृति ईरानी ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी

By

Published : Feb 27, 2022, 6:15 PM IST

Updated : Feb 27, 2022, 8:32 PM IST

कुशीनगर: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के रामकोला विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सपा-कांग्रेस की सरकार को गरीबों का राशन घोटाला करने वाली बताया. ईरानी ने सपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जो महिलाएं जनसभा में बैठी हैं वह जानती हैं कि 18 महीने भाजपा सरकार ने उन्हें मुफ्त राशन दिया है. वहीं, अगर सपा और कांग्रेस की सरकार होती तो यह राशन नहीं मिलता. सपा और कांग्रेस वाले राशन लूटकर अपने घर ले जाते या कालाबाजारी करते.

स्मृति ईरानी की कुशीनगर में जनसभा

उन्होंने कहा कि भाजपा ने सभी को कोरोना की मुफ्त वैक्सीन दी, पर अगर कांग्रेस और सपा की सरकार होती तो चाचा-भतीजा टीके का पैसा खा जाते. स्मृति ईरानी ने कहा, 'मैं अपील करने आई हूं कि तीन मार्च को कांग्रेस और सपा को रिजेक्शन का इंजेक्शन लगाकर भगाओ और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाओ.'

केंद्रीय महिला कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि सत्ता के लिए सपा और कांग्रेस ने निर्दोषों का खून बहाने वालों से हाथ मिला लिया, जनता तो ऐसे खूनी हाथों को त्याग देना चाहिए. ईरानी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का नाम लेते हुए साफ कहा, 'प्रियंका ने उसको (नवजोत सिंह सिद्धू) कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाया जिसने पाकिस्तान की सेना के सेनापति को गले लगाया और इमरान खान को अपना भाई बताया.'

ईरानी ने चुनौती दी कि अगर गांधी खानदान में हिम्मत है तो मेरी इस बात को झुठला दें. उन्होंने ये भी कहा कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस एक ऐसे आदमी का संरक्षण कर रही है जिसके हाथ दाऊद इब्राहिम के साथ मिले हुए हैं, जिसने 1993 में मुंबई में ब्लास्ट कराया. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार उसी का संरक्षण कर रहा और इस बात को उनमें इतनी हिम्मत नहीं कि झुठला सकें. कांग्रेस पर वार करते हुए उन्होंने आगे कहा कि ये वो लोग हैं जिन्होंने मोदी जी ने जब संसद में कहा कि मंदिर वहीं बनाएंगे तो उनका ही विरोध किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की नैया पूरी तरह से डूब रही है.

यह भी पढ़ें-बोले अखिलेश यादव- शीशे तोड़ने से हौसले नहीं तोड़े जा सकते, कुंडा अब गुलशन से ही होगा गुलशन

केंद्रीय मंत्री ने समाजवादी पार्टी पर भी तंज कसते हुए कहा कि राम भक्तों पर गोली चलाने वाले वही लोग आज जनता को बहलाने के लिए कहते कि उनके सपने में भगवान कृष्ण आते हैं, उनको बता दें कि आज कलयुग में भी कृष्ण अपराधियों को बचाने के लिए नहीं आते. ईरानी ने कहा कि भगवान उसका साथ कभी नहीं देता जो बेटियों का आंचल खिंचवाने वाले को शरण देता है. उन्‍होंने दोहराया कि जिसने रामभक्तों पर गोली चलाई वो आज कृष्ण-कृष्ण करता है, जिस खानदान ने कहा कि राम नहीं हैं उनका बेटा आज जनेऊ पहनकर मंदिर-मंदिर घूम रहा है.

Last Updated : Feb 27, 2022, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details