दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रियंका गांधी की मतदाताओं से अपील, विकास और रोजगार के लिए करें वोट - Congress party general secretary Priyanka

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महराजगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से जाति-धर्म से ऊपर उठकर विकास के लिए वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिर्फ धर्म के नाम पर वोट मांग रहे हैं. जनता को तय करना है कि धर्म के नाम पर वोट देंगे या विकास और रोजगार के लिए.

priyanka-vadra
प्रियंका गांधी

By

Published : Feb 26, 2022, 7:17 PM IST

Updated : Feb 26, 2022, 7:38 PM IST

महराजगंज :कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो (Priyanka gandhi road show) और चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर आवारा पशुओं के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अपनाई गई नीति को लागू किया जाएगा. भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिर्फ और सिर्फ धर्म के नाम पर वोट मांग रहे हैं. आप सभी मतदाताओं को ही तय करना है कि धर्म के नाम पर वोट देंगे या फिर विकास और रोजगार के लिए.

महराजगंज में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की जनसभा

प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में एकमात्र ऐसी पार्टी है जो विकास के नाम पर जनता से वोट मांग रही है. कांग्रेस ने पिछले 5 सालों में जनता के लिए संघर्ष किया है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर आवारा पशुओं के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अपनाई गई नीति लागू की जाएगी. किसानों से दो रुपये किलो गोबर खरीदा जाएगा.

प्रियंका ने कहा कि जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां अच्छी कीमत पर किसानों की उपज खरीदी जा रही है. वहीं, उत्तर प्रदेश में किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सरकारी संस्थाओं को बेचने का कार्य कर रही हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही ब्लॉक में स्थापित अस्पतालों में महिला हेल्प डेस्क बनाया जाएगा ताकि महिलाओं का इलाज ब्लॉक स्तर पर हो सके. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग उनके परिवार के ऊपर आतंकवादियों के सहयोग का आरोप लगाते हैं. इन लोगों को नहीं मालूम कि हमारे परिवार ने देश के लिए शहादत दी है.

यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में भाजपा को हराना हमारा मुख्य उद्देश्य : मुकेश शाहनी

Last Updated : Feb 26, 2022, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details