महराजगंज :कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो (Priyanka gandhi road show) और चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर आवारा पशुओं के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अपनाई गई नीति को लागू किया जाएगा. भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिर्फ और सिर्फ धर्म के नाम पर वोट मांग रहे हैं. आप सभी मतदाताओं को ही तय करना है कि धर्म के नाम पर वोट देंगे या फिर विकास और रोजगार के लिए.
प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में एकमात्र ऐसी पार्टी है जो विकास के नाम पर जनता से वोट मांग रही है. कांग्रेस ने पिछले 5 सालों में जनता के लिए संघर्ष किया है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर आवारा पशुओं के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अपनाई गई नीति लागू की जाएगी. किसानों से दो रुपये किलो गोबर खरीदा जाएगा.