मुरादाबाद : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को प्रतिज्ञा यात्रा (Pratigya Rally in Moradabad) करने मुरादाबाद पहुंचीं. खास बात ये है कि मुरादाबाद प्रियंका गांधी की ससुराल भी है. रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी में कांग्रेस विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने ऐलान किया कि सरकार बनने पर 20 लाख रोजगार देंगे. हर जिले में मैन्युफैक्चरिंग हब खुलेगा. मोदी सरकार को निशान साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में मारे गए किसानों को कोई सम्मान नहीं दिया.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दावा किया कि पिछले 5-6 सालों में मुरादाबाद में 2 हजार करोड़ रुपए का कारोबार घट गया है. आज 3 लाख कारीगरों की रोज़ी रोटी खत्म हो चुकी है. भाजपा की नीतियों ने कारोबार और आपके भविष्य को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस चुनाव को सिर्फ विकास के आधार पर लड़ना चाहती है. हमने प्रतिज्ञा ली हैं कि हम 20 लाख रोज़गार दिलवाएंगे. हर ज़िले में हम उद्योगों के हब लगवाएंगे.
प्रियंका ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता जब तक विकास पर बात नहीं करेगी तब तक ऐसी सियासत चलती रहेगी.