दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP Election 2022 : मुरादाबाद में प्रियंका गांधी का ऐलान- हर जिले में खुलेगा मैन्युफैक्चरिंग हब, देंगे 20 लाख रोजगार

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress leader Priyanka Gandhi Vadra ) ने दावा किया कि पिछले 5-6 सालों में मुरादाबाद में 2 हजार करोड़ रुपए का कारोबार घट गया है. आज 3 लाख कारीगरों की रोज़ी रोटी खत्म हो चुकी है. भाजपा की नीतियों ने कारोबार और आपके भविष्य को बर्बाद कर दिया है.

Priyanka Gandhi ANI
Priyanka Gandhi ANI

By

Published : Dec 2, 2021, 4:13 PM IST

Updated : Dec 3, 2021, 2:43 AM IST

मुरादाबाद : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को प्रतिज्ञा यात्रा (Pratigya Rally in Moradabad) करने मुरादाबाद पहुंचीं. खास बात ये है कि मुरादाबाद प्रियंका गांधी की ससुराल भी है. रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी में कांग्रेस विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने ऐलान किया कि सरकार बनने पर 20 लाख रोजगार देंगे. हर जिले में मैन्युफैक्चरिंग हब खुलेगा. मोदी सरकार को निशान साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में मारे गए किसानों को कोई सम्मान नहीं दिया.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दावा किया कि पिछले 5-6 सालों में मुरादाबाद में 2 हजार करोड़ रुपए का कारोबार घट गया है. आज 3 लाख कारीगरों की रोज़ी रोटी खत्म हो चुकी है. भाजपा की नीतियों ने कारोबार और आपके भविष्य को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस चुनाव को सिर्फ विकास के आधार पर लड़ना चाहती है. हमने प्रतिज्ञा ली हैं कि हम 20 लाख रोज़गार दिलवाएंगे. हर ज़िले में हम उद्योगों के हब लगवाएंगे.

प्रियंका ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता जब तक विकास पर बात नहीं करेगी तब तक ऐसी सियासत चलती रहेगी.

पढ़ेंःसहारनपुर में गरजे अमित शाह, बोले- अखिलेश जी आप चश्मा कहां से लाते हैं, जिससे यूपी में अपराध बढ़ाता दिखता है ?

केंद्र सरकार द्वारा नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने का जिक्र करते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि किसानों का आंदोलन इसका प्रमाण है कि आप जब मन बना लेते हैं, अपने लिए लड़ते हैं तो सरकार को झुकना पड़ता है. किसानों ने त्याग किया और 700 से अधिक किसान शहीद हुए. उन 700 शहीदों के लिए प्रधानमंत्री ने संसद में दो मिनट का मौन तक नहीं किया.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि गन्ना किसानों का पूरा बकाया चुकाने में केवल 4,000 करोड़ रुपये लगेंगे. पीएम मोदी ने पिछले साल COVID-19 के दौरान 8,000 करोड़ रुपये में निजी विमान खरीदे. केंद्र संसद के सौंदर्यीकरण के लिए 20,000 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है, लेकिन बकाया चुकाने के लिए पैसे नहीं हैं.

Last Updated : Dec 3, 2021, 2:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details